कई माह से फरार कोयला चोरी का मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर/रामनगर
खदान से ट्रेलर वाहन के माध्यम से कोयला चोरी को दिया जा रहा था अंजाम
28 नवंबर की दरमियानी रात रामनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आमाडाड कालरी के अंदर से एक ट्रेलर वाहन को अपने अभिरक्षा में लिया था, 29 नवंबर को पुलिस ने जांच पड़ताल करने के उपरांत एफ आई आर की , जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 3077 ट्रेलर चालक व मालिक ,एसटीपी कंपनी के अधीनस्थ जिसमें वाहन को लोड किया गया था लोडर क्रमांक 2090 कैलाश मिश्रा के कहने पर लोडर एवं राजन सिंह द्वारा लोड कराया गया था पुलिस ने संलिप्त कॉलरी के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा कोयला चोरी करने के उद्देश्य से छल एवं कूट रचना करवा कर वाहन की फर्जी नंबर प्लेट चिपकाकर आमाडाड से कोयला चोरी कराना पाया जिसकी जांच बाद ट्रेलर चालक , वाहन मालिक, बूम बैरियर वाला व्यक्ति, काटा घर में कार्यरत कर्मचारी, संलिप्त कालरी अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध अपराध धारा 379, 414 ,467, 468, 471 ,120 बी 381 , 408 एवं 4/21 खान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी की है गौरतलब है कि कोल माफियाओं ने ट्रेलर वाहन पर नंबर प्लेट की जगह अलग-अलग नंबर के तीन स्टीकर चिपका कर रखे थे।
6 माह पूर्व इसी तरीके से माफियाओं ने अमलाई ओसीएम से किया था कोयला चोरी- कोल माफियाओं ने इसी तरीके से अनूपपुर जिले के अमलाई ओशियम से कोयला चोरी कर बिलासपुर ले जाया जा रहा था जिस पर चचाई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मैनेजर, वाहन चालक, पिकअप चालक, कालरी बूम बैरियर मे कार्यरत कर्मचारी, कांटा घर मे कार्यरत कर्मचारी, लोडिंग करने वाला व्यक्ति, ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 379, 420 ,467 ,468, 471 ,120 बी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही जारी की थी पुलिस को यह भी सूचना थी कि इसमें ट्रेलर मालिक उसका लड़का पिकअप मालिक भी संलिप्त है लेकिन किसी कारण से इनके ऊपर भी कार्यवाही नहीं हो सकी, यहां पर भी ट्रेलर वाहन पर नंबर की जगह तीन स्टिकर अलग-अलग नंबर चिपके पाए गए थे आज भी इसमें तीन आरोपी फरार हैं या वाहन आरपी कोल ट्रांसपोर्ट के थे, वर्तमान में आरपी ट्रांसपोर्ट का कारोबार बरताराई कालरी से गोविंदा साइडिंग तक किया जा रहा है अगर पुलिस सूक्ष्म जांच करे तो कहीं ना कड़ी जुड़ सकती है।