शंभूनाथ शुक्ल लाइब्रेरी उपेक्षा का शिकार, जल्द हो संचालित पाठकों ने की मांग

शंभूनाथ शुक्ल लाइब्रेरी उपेक्षा का शिकार, जल्द हो संचालित पाठकों ने की मांग 


अनूपपुर

अनूपपुर नगर पालिका परिषद द्वारा वर्ष 1994 से संचालित पंडित शंभूनाथ शुक्ल पब्लिक लाइब्रेरी के कोरोना काल में विधिवत संचालन ना होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को लाइब्रेरी में उपलब्ध सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा अब जबकि कोरोना संकट टल चुका है नगरपालिका का विधिवत चुनाव होकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी युवा पार्षदों की टीम अपना पदभार ग्रहण कर चुकी है पाठकों की मांग है कि वाचनालय रविवार के अवकाश को छोड़कर प्रति दिन  सायं 4:00 से 9:00 तक खुले बीच में पड़ने वाले शासकीय अवकाश के दिन भी लाइब्रेरी खोली जाए पाठकों के लिए अध्ययन कक्ष में पंखे लाइट की तथा पीने के पानी की व्यवस्था हो लाइब्रेरी की प्रतिदिन सफाई हो तथा छुट्टी के दिन विशेष सफाई कराई जाए अब जबकि लाइब्रेरी भवन को नया स्वरूप दिया जा चुका है भवन में नई बिजली फिटिंग कराई जाए अंत में जिला मुख्यालय के पाठकों ने लाइब्रेरी में सभी समाचार पत्र पत्रिकाएं उपलब्ध कराने तथा लाइब्रेरी को सुचारू रूप से संचालित कराने की मांग नगर पालिका परिषद से की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget