बड़ी लापरवाही गलत खाता नंबर दर्ज, सैकड़ो विद्यालयो के हजारो छात्र छात्राए छात्रवृत्ति से वंचित
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के तहत बीते शैक्षणिक सत्र 2021-22 की छात्रवृत्ति राशि अब तक प्राप्त नहीं हो पाई है। विभाग द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने के लिए मिशन वन क्लिक योजना संचालित की जा रही है जिसके तहत विद्यार्थियों के खाता नंबर संबंधित विद्यालय द्वारा पोर्टल पर दर्ज किए जाते हैं। गलत खाता नंबर दर्ज किए जाने की वजह से सैकड़ों छात्रों को अब तक छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। जिससे छात्र छात्राओं व अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कब तक सुधार होगा यह कह पाना मुश्किल लग रहा है।
अनूपपुर जिले में कक्षा 1 से 12 तक संचालित 520 विद्यालयों में अध्ययनरत 1770 छात्र-छात्राओं के गलत खाता नंबर पोर्टल पर दर्ज किए जाने के कारण ऐसे सभी छात्र छात्राओं को अब तक छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त नहीं हो पाई है। जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को समय पर यह राशि ना मिल पाने से शैक्षणिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। जिससे काफी परेशानी हो रही है।
*विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही*
अप्रैल माह में जिन छात्र-छात्राओं के सही खाता नंबर डाले गए थे उन्हें तो छात्रवृत्ति का भुगतान हो गया लेकिन जिनके गलत खाता नंबर दर्ज है उन्हें 5 माह से छात्रवृत्ति राशि मिलने का इंतजार कर रहे है। कुछ घंटों के भीतर दर्ज होने वाली जानकारी के लिए विद्यालय प्रबंधन 5 महीने से भी ज्यादा समय व्यतीत कर चुका है। गलत खाता नंबर दर्ज होने पर छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान न होने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कई बार विद्यालय प्रबंधन को त्रुटि दूर करने पत्राचार किया जा चुका है। इसके बावजूद विद्यालय प्रबंधन सुधार न कर लापरवाही बरत रहे हैं। विभाग द्वारा संस्था प्रमुखों को नोटिस जारी करते हुए समय सीमा भी निर्धारित की गई लेकिन अभी तक नहीं हो पाया है।
*इनका कहना है*
संस्था प्रमुख को खाता नंबर सुधार हेतु पत्र जारी किया जा चुका है जैसे ही सुधार हो जाएगा छात्रवृत्ति बच्चो के खाता में चली जायेगी।
*टी आर आर्मो जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर*