कैसे होगा नगर का विकास नाराज 8 पार्षद नही पहुँचे शपथ ग्रहण समारोह में
अनूपपुर/राजनगर
नवगठित नगर परिषद बनगवां में एक माह पहले चुनाव होने के बाद नापा अध्यक्ष के रूप में यशवंत सिंह और उनकी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह 6 सितम्बर को आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष सहित कुछ पार्षद तो आएं लेकिन कुछ पार्षद नदारद रहे जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है उक्त कार्यक्रम से पार्षदों की दूरियां कहीं ना कहीं नप अध्यक्ष की कार्यप्रणाली में प्रश्न चिन्ह खड़ा करता दिखाई दे रहा नगर में चर्चा यह भी है कि नपा अध्यक्ष कुछ चुनिंदा नेताओं और ठेकेदारों के वर्धहस्त प्राप्त होने के कारण कुर्सी पाते अपने पार्षदों के मनमानी रवैया पर उतारू नजर आ रहे हैं, इनकी ऐसी कार्यप्रणाली के कारण नगर विकास में बाधा आ सकती है।
इस तरह शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा पार्षद का शामिल न होना, इसे लोगों द्वारा अंतरकलह के रुप में देखा जा रहा꫰ जिसकी चर्चाएं भी साफ तौर पर देखी व सुनी जा सकती है꫰ लोगों का मानना है कि क्या ऐसे में नगर बनगवां का बेहतर विकास सम्भव हो पायेगा, जैसा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सपना नगर परिषद क्षेत्र बनगवां के लिये जो देखा एवं सोचा गया है꫰ कई तो यह भी कह रहे शपथ ग्रहण समारोह से ही विरोध दिखने लगा, अब आगे क्या होगा कैसे विकास होगा सवालिया निशान है।
उक्त कार्यक्रम में इन पार्षदों ने बनाई दूरी वार्ड क्रमांक 3 की भाजपा पार्षद ललई कोल वार्ड क्रमांक 4 की निर्दलीय पार्षद आशा जायसवाल वार्ड क्रमांक 5 की भाजपा पार्षद सरला सिंह वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा पार्षद। रीता कलशा वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा पार्षद गिरजा विष्वकर्मा वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा पार्षद संगीता सोनी वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय पार्षद विक्की सिंह एवम वार्ड क्रमांक 13 प्रमोद शुक्ला को लेकर 15 में से 8 पार्षद रहे अनुपस्थित।