भाई ने चचेरी बहन को धारदार हथियार से किया हत्या, चाची की हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

भाई ने चचेरी बहन को धारदार हथियार से किया हत्या, चाची की हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर/अमरकंटक

अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर को वार्ड क्रमांक 9 नर्मदा मंदिर से 50 मीटर की दूरी पर निवासरत दो सगे करायत परिवार आपसी रंजिश के कारण एक नाबालिक की मृत्यु हो गयी। वही एक अधेड़ महिला गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के कारण पारिवारिक विवाद से यह घटना घटी है।  अमरकंटक में स्थित शा.उ.मा.विद्यालय के पूर्व शिक्षक रमेश करायत के बड़े पुत्र अमित करायत ने धारदार हथियार से अपने सगे चाचा की छोटी पुत्री को घायल कर लहूलुहान कर दिया था । घायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक लाया गया जंहा पता चला कि नाबालिक युवती की  घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी । मृतिका का नाम मुस्कान करायत उम्र 17 वर्ष थी ।  घटना के चश्मदीद गवाह मृतिका की मां ने बताया कि अमित करायत के द्वारा हमारे दरवाजा पर तोड़फोड़ की गई जब दरवाजा नहीं खुला तो पीछे के रास्ते से घर में घुसा और उसके हाथ में धारदार हथियार था जिससे हम लोग बचने के लिए भागने लगे और भागते भागते हमारी छोटी बेटी मुस्कान उसके कब्जे में आ गई और उसको धारदार हथियार से अनगिनत बार वार किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई । माँ की आंखों के सामने ही उसकी मृत्यु हुई मृतिका की माँ चिल्लाती रही बचाओ बचाओ पर कुछ नहीं हुआ , इसी हल्ला में अमित की सास सकुन बाई ने बचाने की कोशिश की उसने उसको भी धारदार हथियार से वॉर कर पीठ पर चोट पहुचाई है जो कि वो भी गंभीर है।

एस डी ओ पी पुष्पराजगढ़  ने बताया कि परिवार की आपसी रंजिश की वजह सामने आ रही है आगे जांच जारी है आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है । घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर पूरे घटना की जांच कर रही है आस पड़ोस व अन्य लोगो से पूछताछ कर रही है ।पुष्पराजगढ़ की एसडीओपी सुश्री सोनालिका गुप्ता ने बताया कि चश्मदीदों के गवाह के आधार पर हमने अपराधी अमित करायत जिसकी उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है व उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget