केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को विभिन्न मुद्दों को लेकर जयस ने सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को विभिन्न मुद्दों को लेकर जयस ने सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर/अमरकंटक

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों की भूमिका कार्यक्रम में पधारे केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार माननीय फग्गन सिंह कुलस्ते को जय आदिवासी युवा शक्ति जयस अनूपपुर के तत्वधान में विश्वविद्यालय से संबंधित एवं जिला अनूपपुर के विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया केंद्रीय विश्वविद्यालय अमरकंटक स्थापना वर्ष 2008 में आदिवासी छात्रों को उच्च शिक्षा में अवसर देने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक की स्थापना की गई थी विश्वविद्यालय की स्थापना के समय क्षेत्रीय आदिवासियों को उच्च शिक्षा में दाखिल उनके संस्कृति का संरक्षण उनके आर्थिक विकास सामाजिक विकास राजनीतिक विकास संभव हो सके के उद्देश्य को लेकर विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी परंतु आज विश्वविद्यालय स्थापना वर्ष के बाद क्षेत्रीय आदिवासी छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जयस अनूपपुर  ने विश्वविद्यालय अमरकंटक में स्नातक प्रथम वर्ष से पीएचडी  तक क्षेत्रीय अनुसूचित जनजाति समाज के छात्रों को 50% आरक्षण की मांग की है ताकि इस  जिले में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विकास संभव हो सके,आदिवासी धार्मिक आस्था का केंद्र लिंगो गढ़ के सौंदरीयकारण, पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए तत्काल निर्देशित करने का आग्रह किया गया, वर्तमान में संपूर्ण मध्यप्रदेश में हो रहे आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की लंबित मांगों में प्रमुख मांग पुरानी पेंशन की बहाली सहित अन्य क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के दौरान जयस के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम, जयस प्रदेश महासचिव राजेश सराठिया, जयस सम्भागीय संरक्षक अनमोल सिंह परस्ते, जिला प्रभारी दिनेश श्याम, जयस जिला अध्यक्ष राम प्रसाद धुर्वे, कोषाध्यक्ष गजरूप सिंह धुर्वे, मोती नेटी, रामराज आर्मो आदि कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget