घरेलू विवाद पर बकेली गांव मे हाई वोल्टेज टावर में चढ़ा अधेड़

घरेलू विवाद पर बकेली गांव मे हाई वोल्टेज टावर में चढ़ा अधेड़


अनूपपुर

1 सितंबर 2022 कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बकेली में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगे हुए 400 के,व्ही,के हाई लेवल टावर लाइन जो बिरसिंहपुर-पाली से कोरबा की ओर गई है में ग्राम पसला निवासी 38 वर्षीय रोहित सिंह पिता समयलाल सिंह जो अपने ससुराल ग्राम वकेली के छपराटोला में विगत कई वर्षों से रह रहा है गुरुवार की दोपहर पारिवारिक विवाद के कारण वह मुख्य मार्ग पार कर टावर लाइन में चढ गया,जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दिए जाने पर ग्राम पंचायत वकेली के सरपंच,सचिव एवं रोजगार सहायक ने प्रशासन एवं पुलिस को अवगत कराया युवक बिजली लाइन के टावर के अंतिम छोर में जाकर 1 बजे से 4 बजे तक चढ़ा रहा,पुलिस एवं प्रशासन के निरंतर प्रयास पर अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई से आई रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा बिजली लाइन मे चढे युवक का सफल रेस्क्यू कर नीचे उतारा युवक को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह,एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरें,कोतवाली थाना अनूपपुर का स्टाफ,एनडीआरएफ की टीम तथा अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र सिंचाई की रेस्क्यू टीम के अधिकारियों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget