दुकानदार व आम लोगो से रुपये वसूल रहे फर्जी किन्नर की बाल काटकर की पिटाई
अनूपपुर/भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमांड़ा थाना अंतर्गत जमुना कॉलरी में गुरुवार को एक युवक नकली किन्नर बनकर सिन्दूर लगाकर साड़ी पहनकर आम लोगो व दुकानदारों से रुपए वसूल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर कोतमा के किन्नर मौके पर पहुंचे। उन्होंने नकली किन्नर को पकड़कर उससे मारपीट की। कपड़े उतारकर उसके बाल काट दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
किन्नरों ने बताया कि मोती नाम के युवक जो कि दरसागर गांव का निवासी है। वह नकली किन्नर बनकर रुपए मांग रहा था। उसको पकड़कर कपड़े उतारकर बाल काटे गए। युवक को पकड़कर थाने भी ले गए, लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर लौटा दिया। पकड़ा गया युवक अपनी सफाई देता नजर आया। किन्नरों का कहना है कि ऐसे लोगों के कारण किन्नर बदनाम हो रहे हैं। यह बाजार रुपए मांगकर शराब पीता है। इसकी इस हरकत से लोग हमारी इज्जत नहीं कर रहे हैं।