यही है देश भक्ति जनसेवा, वर्दी का रौब में टीआई भूल गए मर्यादा लगा दी गालियों की झड़ी

यही है देश भक्ति जनसेवा, वर्दी का रौब में टीआई भूल गए मर्यादा लगा दी गालियों की झड़ी, ऑडियो वायरल


अनूपपुर

जिले भर में कई बार खाकी पर आरोप लगते आए है, मगर बिजुरी नगरवासी खाखी से कुछ ज्यादा ही पीड़ित है। हर बार कुछ न कुछ वारदात पुलिस के द्वारा किया जाता रहा है, जिसका उदाहरण अभी साल भर पहले ही पुलिस प्रताड़ना से नगर के एक व्यापारी ने आग लगाकर इसलिए आत्महत्या कर ली थी क्योंकि टीआई के द्वारा सरे बाजार उसे गाली दी गई व बेइज्जत किया गया था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार व सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार कि थाना प्रभारी बिजुरी राकेश उईके के द्वारा बेलगांव के रहने वाले राकेश तिवारी को फोन लगाने पर मां बहन की गलियां दी गई। इस बात का ऑडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, इस ऑडियो की सच्चाई की पुष्टि दबंग पब्लिक प्रवक्ता नही करता है। मगर ऑडियो से यह स्पष्ट होता है कि थाना बिजुरी के नगर निरीक्षक के द्वारा एक मामले में एक व्यक्ति को महज फोन लगाने पर उसकी मां बहन सब एक कर दी जो कतई सही नही है। इस तरह का कृत्य करना थाना प्रभारी के लिए सही नही है।

*पुलिस अपने मूल मंत्र को भूलती जा रही*

जिम्मेदार पद पर होने की बाबजूद निरीक्षक अपनी मर्यादा भूल चुके है। क्या इन्ही खूबियों के चलते उनको नगर में सुरक्षा व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.? फिलहाल मामले से दुखी व पीड़ित व्यक्ति अपने आपको सामान्य जाति का बता रहा है और ये आरोप एक आदिवासी नगर निरीक्षक पर लगा रहा है। कुछ लोग नगर निरीक्षक के इस बर्ताओ को गलत बता रहे हैं, वही समाज के लोग इस मामले में निरीक्षक की शिकायत भी करने की बात भी कह रहे है। बिजुरी नगर में इस तरह का ये पहला मामला नही है जिसमें किसी टी आई के द्वारा नगर वासियों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया। शायद पुलिस अपने मूल मंत्र को भी भूलती जा रही है। जिसमें आम आदमी और पुलिस के बीच सौहाद्र रखने की बात संभाग के आई जी और मध्यप्रदेश के डीजीपी करते आते है।

*अभद्र थाना प्रभारी के ऊपर क्या होगी कार्यवाही*

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25 जुलाई 2022 को रात करीब 9:00 बजे राकेश तिवारी के मोबाइल नंबर 7000270153 पर निरीक्षक द्वारा बेवजह बिना कारण के माँ, बहन की बुरी-बुरी गाली दी गई। उसके बाद 2 सिपाही आए (जिन्हें चेहरे से राकेश तिवारी पहचान जाएगा, नाम से नहीं जानता) उन लोगो ने धमकी दिए कि यदि कहीं शिकायत किए तो तुम्हारे विरुद्ध हरिजन एक्ट का झूठा मामला पंजीबद्ध कर तुम्हारा जीवन बर्बाद कर दूंगा। जिसके कारण राकेश तिवारी भयवश शिकायत नहीं किया मगर हमेशा मानसिक तनाव में जीता रहा, हमेशा दिन-रात यह भय रहता है कि नगर निरीक्षक  उसे झूठे केस में फंसा ना दें।

*जल्द हो सकती है शिकायत*

इस मामले में थाना प्रभारी से पीड़ित व्यक्ति जल्द ही जिले और संभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर सकता है। शिकायत के बाद इसकी जांच और थाना प्रभारी के ऊपर कार्यवाही होगी या नही यह तो आना वाला समय पर ही पता चल पाएगा। शिकायत पत्र बिना हस्ताक्षर वाला भी वायरल हो रहा है शिकायत हो या न हो प्रशासन को इस मामले का संज्ञान लेकर इस ऑडियो की जांच करवानी चाहिए अगर ऑडियो फर्जी है तो ऑडियो वायरल करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही हो और ऑडियो सही है तो थाना प्रभारी के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए। इस मामले की असलियत जानने के लिए 7000270153 मोबाइल नंबर पर कॉल लगाया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।

*यह है वायरल पत्र*


*इनका कहना हैं*

सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई है मेरे खिलाफ सोशल मीडिया में एक गाली वाली ऑडियो चल रही है यह ऑडियो मेरी नही है मेरे खिलाफ गलत अफवाह फैलाई जा रही है।

*राजेश उइके थाना प्रभारी बिजुरी*

अभी तक कोई ऐसी शिकायत हमारे पास नही आई है अगर कोई शिकायत करता है तो पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

शिवेंद्र सिंह बघेल एसडीओपी कोतमा*



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget