मनरेगा में फर्जी हाजिरी भर कर लाखो का घोटाला, शिकायत के बाद भी नही हो रही कार्यवाही
अनूपपुर/आमाडा़ड
ग्राम पंचायत मलगा जनपद पंचायत अनूपपुर का मनरेगा कार्य में रोजगार सहायक दीपक धनवार द्वारा अपनी बहन व भानजी के नाम पर विगत कई वर्षों से फर्जी हाजिरी भर कर कई लाख रुपए का घोटाला किया गया है जिनकी जॉब कार्ड नंबर,123 मीना के नाम पर है रोजगार सहायक द्वारा अपने पूरे परिवार एवं अपने चहेतों के नाम पर मनरेगा कार्य में फर्जी हाजिरी भर कर शासन की पैसा का खुला दुरुपयोग किया गया है जहां पर इसकी लिखित शिकायत जिला पंचायत एवं जनपद कार्यालय में किया गया पर संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही ना करके ग्राम पंचायत मलगा के रोजगार सहायक दीपक धनवार को भ्रष्टाचार करने के लिए लाइसेंस दे दिया गया है इस कारण से आज तलाक किसी प्रकार से कोई कार्यवाही दीपक धनवार के ऊपर नहीं की गई ऐसा लगता है कि संबंधित विभाग द्वारा मिलीभगत करके शासन की राशि को आपस में बंदरबांट कर लिया जाता है और इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181में भी किया गया पर आज तक कोई कार्यवाही रोजगार सहायक के ऊपर नहीं किया गया जिसकी शिकायत क्रमांक नंबर 18859094 है।
रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पंचायत भवन में कभी अपनी सेवा नहीं देते हैं ज्यादातर आमाडांड पंचायत भवन में रोजगार सहायक दीपक धनवार अपनी सेवा देते हैं यदि कोई कार्य ग्राम वासियों को पड़ता है तो पंचायत भवन की ओर जब जाकर देखते हैं तो वहां से रोजगार सहायक पंचायत भवन में मिलते ही नहीं निराश होकर ग्रामवासी वापस लौट जाते हैं।