नगर परिषद द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की गई शुरू

नगर परिषद द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की गई शुरू


अनूपपुर/डोला

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में होई बैठक पर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मार्गों में पशुओं के सड़क में बैठने से हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा ग्रामीण स्तर पर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ऐसे मार्गों को चिन्हित कर पशुओ को मार्ग से हटाने के लिए निर्देश दिये गए थे जिसको लेकर नगर परिषद डोला  मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष द्वारा बैठक कर आवारा पशुओं से किसानों के फसल नुकसान के साथ ही आमजन की समस्याओं को देखते हुए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि आवारा पशुओं की धरपकड़ शुरू की जाए।

*10 दिन पूर्व ही नगर परिषद द्वारा मुनियादी कराने के साथ ही पशु मालिकों को दी गई थी समझाईश*

नगर परिषद डोला में मुनियादी कराने व पशु मालिकों को समझाईश देने के बाद भी देखा जा रहा था कि आवारा पशुओं का जमावड़ा सड़कों व वार्ड में लगातार बना हुआ है जिससे कि सोशल मीडिया में भी आवारा पशुओं की लेकर जन चर्चाएं चल रही थी वही मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा काऊ कैचर के माध्यम से दिनांक 29-09-2022 को आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि सड़क में घूम रहे आवारा पशु राहगीरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं वही दूसरी ओर शहर के मुख्य सड़क मार्गो पर पशु बैठ जाते हैं जिससे आवागमन कर रहे वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं।जिसकी शिकायत निरन्तर प्रशासन को मिल रही थी। उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद को आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन में नगर परिषद के कर्मी अपनी टीम के साथ सड़क में बैठे और आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही हैं। नगर परिषद द्वारा किए जा रहे इस कार्यवाही से नगर की सड़कों पर राहगीरों को काफी राहत मिल रही है।

*इनका कहना है*

सीएमओ द्वारा शहरवासियाें से अपील की है कि अपने पशुओं को स्वामित्व स्थान पर बांधकर रखे साथ ही घरों से निकलने वाले कचरे को सड़कों पर ना फेंके क्योंकि सड़कों पर कचरे को फेंकने से ही पशुओं का जमावड़ा सड़कों पर लगता है व घटना दुर्घटना घटित होती है।

*मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा मुख्य नगरपालिका अधिकारी डोला*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget