NH 43 टोल नाका द्वारा NH नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
*कर्मचारी एवं प्रबंधक खुले आम दारू पीकर करते हैं अश्लील डांस रास्ते पर चलने वाले संभ्रांत नागरिकों को होना पड़ता है शर्मिंदा*
अनूपपुर/कोतमा
कोतमा नगर से लगभग 12 किलोमीटर दूर बने नेशनल हाईवे 43 में टोल नाका जो इन दिनों अपनी हरकतों के कारण काफी चर्चा में है। सूत्र बताते है कि विगत दो तीन महीने से नया ठेका हुआ है नए ठेके में स्थानीय युवकों को निकाल कर बाहरी कर्मचारियों को लगाया गया जो आए दिन टोल नाका में रात को पीकर हंगामा करते देखे गए।
*नहीं है समुचित लाइट एवं सीसी कैमरा*
एन एच आई के नियम अनुसार टोल नाका से 1 किलोमीटर के भीतर में हाई वोल्टेज वाला सीसी कैमरा एवं स्ट्रीट लाइट लगा होना चाहिए जिससे दूर से ही कैमरा गाड़ियों को कैच कर सके साथ ही स्ट्रीट लाइट के माध्यम से सड़क को स्पष्ट रूप से देखा जा सके।
सड़कों में मवेशियों का बना रहता है जमावड़ा
Nh-43 में आए दिन मवेशियों का जमावड़ा सड़क में बना रहता है जिससे आए दिन बड़ी दुर्घटना होने के खतरा बनी रहती है जबकि टोल नाका कर्मचारियों द्वारा हाका गैंग की नियुक्ति की जानी चाहिए और पेट्रोलिंग कर एन एच में किसी मवेशी को बैठने से हटा देना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो।। रिपोर्ट के अनुसार 30% दुर्घटनाओं में सड़क पर बैठे आवारा पशु ही जिम्मेदार होते हैं जिससे घायल व्यक्तियों की जान तक चली जाती है।