अलग-अलग घटनाओं में कुएं में गिरने से व कनेर दाना खाने बालिका की मौत

अलग-अलग घटनाओं में कुएं में गिरने से व कनेर दाना खाने बालिका की मौत


पानी खींचते पैर फिसलने से कुआं में गिरने से बालिका की मौत*

अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर से 15 कि,मी,दूर स्थित ग्राम पसला के प्रजापति मोहल्ला में मंगलवार की सुबह पानी खींच रही 18 वर्ष की बालिका अचानक पैर फिसलने से कुआं में गिर गई जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा कर शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया है ।

इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार पसला गांव के प्रजापति मोहल्ला निवासी विशाल प्रजापति की 18 वर्षीय पुत्री संतोषी मंगलवार की सुबह घर के पीछे बने छोटे से कुआं से पानी निकाल रही थी इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से रस्सी,बाल्टी सहित कुएं में गिर गई कुछ देर पता न चलने पर घर में खाना बना रही मां बाडी की कुआं के पास देखी तो संतोषी की एक चप्पल कुआं के बाहर एक चप्पल पानी के अंदर रहा जिस पर हो हल्ला करने परअड़ोस पड़ोस के लोगों द्वारा खोजबीन किए जाने पर संतोषी मृत स्थिति में कुए के अंदर मिली जिसकी सूचना कोतवाली अनूपपुर को दिए जाने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव का पंचनामा घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों की बयान लेने बाद शव वाहन से शव की शव परीक्षण कराए जाने हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया ह।

*कनेरदाना खाने से बालिका की उपचार दौरान मौत*

अनूपपुर जिले में 27 सितंबर 2022 बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम भगता के रहने वाले रामप्रसाद ढीमर की 15 वर्षीय पुत्री गुनगुन कनेरदाना खाने से गंभीर होने पर बिजुरी से जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया जिसकी उपचार दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई ।

विवरण में मिली जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना अंतर्गत भगता गांव के सामनाटोला निवासी रामप्रसाद ढीमर की 15 वर्षीय पुत्री गुनगुन ढीमर जो बिजुरी में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत रही है गुरुवार को स्कूल जाने बाद घर नहीं लौटी जिसकी परिजनों द्वारा तलाश किए जाने पर रविवार की शाम खोजबीन कर उसे घर लाया गया जो सोमवार को अज्ञात कारणों से कनेरदाना सेवन करने बाद देर रात मां को उल्टी करने पेट दर्द करने की शिकायत पर उसने कनेरदाना खा लेने की बात बताई जिस पर परिजनो द्वारा बिजुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया,जहां मंगलवार की सुबह 8 बजे उपचार दौरान बालिका की मौत होने पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना के आधार पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा कर डाक्टर टीम से शव परीक्षण कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget