अध्यक्ष की मांग हुईं पूरी विद्युत कार्य व नगर परिषद भवन निर्माण हेतु मिले ढा़ई करोड़
अनूपपुर/डोला
आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व राजनगर के स्टेडियम में मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा तीन ग्राम पंचायत डोला डूमरकछार व बनगवां को नगर परिषद की घोषणा की गई थी।
साथ ही अभी हाल ही में हुए नगरी निकाय के चुनाव में तीन नगर परिषद में दो नगर परिषद पर भाजपा ने अपना अध्यक्ष निर्वाचित किया परन्तु नवगठित नगर परिषद होने की वजह से डोला में भवन की दिक्कत काफी आ रही थी जिसको मद्देनजर रखते हुए नव निर्वाचित परिषद की ऊर्जावान अध्यक्षा श्रीमती रीनू सुरेश कोल द्वारा अपना पद ग्रहण करते ही जनहित के कार्य को कराने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सर्व प्रथम परिषद के भवन हेतु नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को दिनांक 15 सितम्बर को पत्र संप्रेषित कर परिषद के कार्यालय हेतु भवन निर्माण कराए जाने का आग्रह किया था साथ ही विद्युती व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी अवगत कराया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री के द्वारा रीनू सुरेश कोल अध्यक्षा नगर परिषद डोला को हो रही समस्याओं को अविलंब दूर करने के लिए आश्वस्त किया गया था। भवन निर्माण हेतु 1.50 करोड़ तथा विद्युत व्यवस्था हेतु 1 करोड़ राशि स्वीकृत हेतु आयुक्त ने लिखा पत्र नवनिर्वाचित नगर परिषद डोला की अध्यक्षा रीनू सुरेश कोल की सक्रियता एवं जन हितैषी कार्य के प्रति सजगता को देखते हुए आयुक्त सह वि.क. अ. नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल के द्वारा नए परिषद के भवन निर्माण हेतु 1.50 करोड़ एवं विद्युत सप्लाई और पोल हेतु 1 करोड़ की राशि स्वीकृत हेतु कार्यवाही प्रारंभ की गई है, जिससे बहुत जल्द भवन निर्माण कराए जाने की संभावना प्रबल हो गई है, अध्यक्ष के इस प्रयास से डोला नगर परिषद में खुशी का माहौल बना हुआ है साथ ही डोला की जनता द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्षा रीनू सुरेश कोल के उक्त प्रयास की सराहना की जा रही है।