नजीम अकरम इंडस्ट्री राइस मिल की ट्रक ग्रामीणों को दे रही है जर्जर सड़क की सौगात, पंचायत मौन
अनूपपुर/कोतमा
भले ही विकास को लेकर ग्राम पंचायत जरा टोला के द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में विकास की इच्छाशक्ति नहीं होने के चलते अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत जरा टोला मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ का बॉर्डर होने के पश्चात भी देवगढ़ धाम से दलदल जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर आसू बहा रहा है इसका मुख्य वजह है नजीम अकरम इंडस्ट्री राइस मिल में चलने वाली ट्रैक अत्यधिक मात्रा में ओवरलोड चल रही है जिससे अभी हाल में ही बनी केवल मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जिसमें पैदल चलना भी मुश्किल है। कई गावों को जोड़नेवाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। सड़क में जगह-जगह बने गढ्डे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बया करती है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसा भी होता रहता हैं। बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी नारकीय हो जाती है। जगह-जगह टूटी सड़क कई जगह तो पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है। जिससे होकर निकलना राहगीरों को मुश्किल हो जाता है। अब तो हालत यह है की लोग इस सड़क से आने-जाने से कतराते हैं। अभिभावक अपने बच्चे को इस सड़क से होकर स्कूल भेजने में भी डरते हैं। पता नहीं कब हादसा हो जाए। ऐसा नहीं है कि देवगढ़ के युवाओं के द्वारा पंचायत प्रशासन को इस सड़क के पुनर्निर्माण की माग जोर शोर से नहीं उठाया हो लेकिन उनकी आवाज सुननेवाला शायद कोई नहीं है। ग्राम पंचायत प्रशासन राइस मिल के मालिक को अभय दान देकर रखी है तभी तो केवल मार्ग पर इतनी बड़ी-बड़ी गाड़िया धड़ल्ले से दौड़ रही है यह सड़क यहां के लोगों के लिए नरक बन रही है।
*इनका कहना है*
मै इस बात का बिरोध करता हूँ मेरे पंचायत में अगर मेरे गाँव के लोगों को कही भी परेशानी है मै आप लोगो का आवाज बनूंगा
जराटोला उपसरपंच निलेश पाण्डेय
जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे ग्रामवासी
*राम प्रसाद जयसवाल ग्रामीण*