जिला अस्पताल में डॉक्टर ने जिला समन्वयक को जूतों से पीटा देखे वायरल वीडियो का सच
अनूपपुर
जिला अस्पताल में 8 सितंबर को डॉक्टर के वी प्रजापति हड्डी रोग विशेषज्ञ और जिला समन्वयक मिथलेश साहू ने एक दूसरे के खिलाफ़ गाली गलौच करने व जूते से मारने की शिकायत कोतवाली अनूपपुर में कराया गया था। जिसके बाद 9 सितम्बर को CCTV की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि दबंग पब्लिक प्रवक्ता नही करता है। वायरल वीडियो में यह साफ साफ दिख रहा है कि डॉक्टर के वी प्रजापति जिला समन्वयक पहले हाथ से पीटा उसके बाद जूता उतारकर दर्जनों बार जूते से मारा इस बात से यह साफ हो जाता है कि पूरी गलती डॉक्टर प्रजापति की है और उसके बाद भी कोतवाली में शिकायत की गई है। एक डॉक्टर को भगवान का दर्जा लोग देते है वह डॉक्टर की इस तरह की हरकत डॉक्टरों के नाम पर धब्बा लगा रही है।अब देखना यह है कि इस मामले में कोतवाली किस धारा के तहत मामला दर्ज करती है और स्वास्थ्य विभाग क्या कार्यवाही करती है। मिथलेश साहू को न्याय नही मिला तो वह अस्पताल के सामने आत्मदाह करने की बात वह कह चुका है।
&देखे वायरल वीडियो*👇🏿👇🏿👇🏿
*इनका कहना है*
जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी उस आधार पर कारीवाही की जाएगी।
*एस सी राय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर*