ABVP ने शुरू किया सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट अभियान, विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को सौपा ज्ञापन

ABVP ने शुरू किया सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट अभियान, विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को सौपा ज्ञापन


शहड़ोल

आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल ने सेल्फी विथ कैंपस यूनिट अभियान शुरू किया है इस अभियान में अभाविप कार्यकर्ताओं ने 200 कैंपस जाकर वहा यूनिट बनाने का लक्ष्य लिया है यह अभियान 15 से 25 सितंबर तक चलने वाला है इसी अभियान के निमित आज इन्दिरागांधी गृह कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय शहडोल की कैंपस कार्यकरिणी घोषित की गई जिसमें महाविद्यालय अध्यक्ष प्रांशी शुक्ला एवं महाविद्यालय मंत्री शीतल दुबे, महाविद्यालय उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह, निधि सोनी,महाविद्यालय सह मंत्री पूनमयादव साजिदा बेगम स्टडी सर्किल प्रमुख प्राचीओझा सहप्रमुख करुणा यादव , एसएफडीप्रमुख आंचलगुप्तासहप्रमुख शीतल गुप्ता, एसएफएस प्रमुख सुमन लता सह प्रमुख अमीषा तोमर कलामंच प्रमुख अदिति मिश्रा सह प्रमुख सविता सिंह बीए विभाग प्रमुख माया सिंह बीएससी प्रमुख नूर अफरोज एनएसएस प्रमुख रितिका जोगी एवं दुर्गा सिंह, निकिता रजक, श्रृष्टि द्विवेदी, आंचल मिश्रा, दिव्या सिंह, निकिता गुप्ता को कार्यकरिणी सदस्य बनाया गया इस कार्यक्रम में अभाविप जिला संगठन मंत्री सौमित्र देव सिंह, नगर मंत्री शिवम वर्मा, सुबोधिनि शुक्ला, मान्या सिंह, अनुज तिवारी , आकाश कुशवाहा एवं महाविद्यालय  की छात्राएं उपस्थित रही।

*अभाविप ने महाविद्यालय में प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन*

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयसिंहनगर इकाई द्वारा शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख मांगों को रखा गया,

महाविद्यालय के विभिन्न समस्याएं इस प्रकार हैं :-

1. छात्रावास में छात्रो के रुकने की व्यवस्था कराई जाए,जिससे बाहर से आने वाली छात्राओ को पढ़ाई करने में असुविधा न हो। 

2. सिक्योरिटी गार्ड के लिए महाविद्यालय गेट के पास बैठक व्यवस्था कराई जाए।  

3. महाविद्यालय में एक ऑडिटोरियम (सभागार) बनवाया जाए जिससे कक्षाओं में कार्यक्रम न हो और छात्र छात्राओं की पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न न हों। 

4. पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था ऊपर की कक्षा के पास से करवाई जाए जिससे छात्रो को नीचे न जाना पड़े। 

5. परिचय पत्र (एडमिट कार्ड) छात्र-छात्राओं को निशुल्क वितरित किया जाए!

ज्ञानप के समय  प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आशीष गुप्ता,आस्था तिवारी, सौरभ पांडे,  अनुज शुक्ला, आदर्श द्विवेदी,श्रेयांश गुप्ता,अनामिका शुक्ला,विधि गुप्ता, शशिकांत गुप्ता, अनूप शुक्ला,  अमिती मिश्रा, राहुल केवट,  दीपिका गुप्ता, मोनिका गुप्ता, अन्नपूर्णा गुप्ता, स्वाति गुप्ता, सृष्टि पांडे,  प्रकाश पांडे, बादल यादव सनत गुप्ता  एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget