नए इंडस्ट्रियल एरिया नाकाबिल मद की ज़मीनों की खरीद बिक्री जोरों पर- मनीष श्रीवास्तव
शहड़ोल
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश महामंत्री-मनीष श्रीवास्तव ने शहड़ोल संभागीय और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, अनेक शिकायतों के बाद भी कुछ ही दिनों पूर्व आराजी खसरा नम्बर 682/13,ग्राम दियापीपर, पटवारी हल्का नम्बर 50,तहसील गोहपारू, जिला शहड़ोल म.प्र. की जमीनों की रजिस्ट्री रजिस्ट्रार ने पूर्ण जानकारी के बाद भी कर दी है। जो कि पुराने रिकार्ड में नाकाबिल मद की जमीन है।
उन्होंने बताया कि, इसी तरह इसके आसपास की लगी सभी भूमियों पर जम कर खरीद बिक्री जिला प्रशासन की अनदेखी और मिलीभगत से की जा रही है।
मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि,जिला प्रशासन उद्योग केंद्र के माध्यम से और प्राइवेट कब्जाधारियों के द्वारा पुराने रिकार्ड की नाकाबिल मद की जमीनों की खरीद बिक्री पर रोक लगाने में अक्षम क्यों दिखाई दे रहा है?
मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि,अगर अभी भी संभागीय और जिला प्रशासन नही चेता और कार्यवाही कर दियापीपर क्षेत्र की जमीनों की खरीदी बिक्री पर अतिशीघ्र रोक नही लगाया तो उच्चन्यायालय और विधानसभा में यह मामला ले जाएंगे।