चौपाटी के पीछे कुएं में बच्चे की मिली लाश, कारण अज्ञात
अनूपपुर/कोतमा
कोतमा के अटल चौपाटी के पीछे एक लगभग 9 वर्ष का बच्चे की कुए में लाश देखी गई जहाँ स्थानीय लोगों ने को तो पुलिस को फोन किया पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकलवाया, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बंजारे भिखारी के समूह के लोगों के बच्चे की लाश है जिसकी मां कल शाम से बच्चे को खोज रही थी यह बंजारा लोग है जो समूह बनाकर कोतमा रेलवे स्टेशन के बगल में रह रहे है जहां कोतमा पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए कोतमा चिकित्सालय भेजा है जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।