जीत आसान नही, त्रिकोणीय मुकाबला में आस्तीन के सांपों से प्रत्याशियों को लग रहा डर

जीत आसान नही, त्रिकोणीय मुकाबला में आस्तीन के सांपों से प्रत्याशियों को लग रहा डर


अनूपपुर/कोतमा

नगरीय निकाय चुनाव में सभी प्रत्याशी अपने तरकश से तीर निकालकर मतदाताओं को साधने में लगे हुए हैं। नगर पालिका परिषद कोतमा में 15 वार्ड हैं। अभी तक नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा चुना जाता था किंतु इस पंचवर्षीय कार्यकाल में पार्षदों के माध्यम से अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा जिसके कारण कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के सभी दिग्गज नेता पार्षद के रूप में अपना भाग्य आजमाने में लगे हुए हैं।

*विधायक और मंत्री की शाख लगी वार्ड 3 मे*

कोतमा विधायक सुनील सराफ द्वारा अपने मनचाहे अजय सराफ अज्जू को वार्ड क्रमांक 3 में प्रत्याशी बनाया गया है वही अनूपपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक और कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा अपने चहेते इकबाल हुसैन बोहरा को भारतीय जनता पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अखंड शहडोल जिले के जिला योजना समिति के पूर्व  सदस्य राजेश जैन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं। राजेश जैन के चुनावी मैदान में उतरने से दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों एवं उनके आकाओं की इज्जत दांव पर लग गई है।वही  दूसरी ओर प्रत्याशियों के तथाकथित सलाहकार आस्तीन के सांप की तरह प्रत्याशी को उल्टा सीधा सलाह देकर प्रत्याशी को निपटाने में लगे हुए हैं। वार्ड क्रमांक 3 संभ्रांत नागरिकों का वार्ड कहा जाता है अब देखना यह है कि यहां के मतदाता अपना भाग्य विधाता किसे मानते हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget