कॉलरी प्रबंधन की लापरवाही से दर्जनों गाय की हुई मौत, गौ सेवा संस्थान ने थाने में की शिकायत
अनूपपुर/चचाई
अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान की टीम द्वारा चचाई थाना पहुँचकर एक शिकायत पत्र दिया है शिकायत पत्र में लेख किया गया है कि अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत ग्राम बकही शारदा ओसीएम एसईसीएल अंतर्गत 15 से 20 गाय कालरी प्रबंधन की घोर लापरवाही से मौत हो गयी है। अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान के संस्थापक राम दुबे जो धनपुरी क्षेत्र मे आज 2 वर्ष घायल अवस्था के गाय, गौ वंश व अन्य जीवों कि सेवा दे रहे हैं राम दुबे ने कहा कि हम अपनी टीम के द्वारा रेस्क्यू का प्रयास किया गया लेकिन कोई गौवंश जीवित नहीं बच सके। अभी 15 दिन पहले कालरी प्रबंधन की लापरवाही से 11 गौवंशो की मौत हो गयी थी, गौवंश की इतनी दुर्दशा के बाद भी जिले के आला अधिकारी जिम्मेदार मौन है। हर वर्ष सरकार गौ वंश के लिए करोड़ो का बजट खर्च करती है उसके बाबजूद भी गौ वंश की हालत बद से बदतर है। सरकार इसके लिए नियम तो बनाई है जो केवल कागजो तक ही सीमित दिखाई दे रहा है मैदान में सब कुछ विपरीत दिख रहा है। प्रतिदिन सैकड़ो मवेशी दुर्घटना के शिकार हो रहे है। हमारे और आप के बीच के ही लोग तो नेताओं और सरकारों और प्रशासन से जुड़े हुए हैं फिर भी बुरी से बुरी हालत हो रही हैं इसकी सिर्फ एक ही वजह हैं अपना स्वार्थ और अपनी जेब भर रहे है।
अटल कामधेनु संस्थान ने कहा कि अगर हम सब अपने इस स्वार्थ और चापलूसी भरे जीवन को छोड़कर गलत का विरोध और सच का साथ देने के लिए खड़े हो जाये तो शायद कुछ हो सकता हैं, अटल कामधेनु गौसेवा संसथान टीम द्वारा पूरे मामले की जांच कर कॉलरी प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग की है।
*इनका कहना है*
गाय की मौत के मामले में थाने में शिकायत हुई है। मृत गाय का पीएम हो गया है रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि किस कारण से मौत हुई है उसके बाद आगे की कार्यवाही संभव है।
*बी एन प्रजापति थाना प्रभारी चचाई*