यात्रियो को मिली रीवा चिरिमिरी त्रि-साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस की सुविधा

यात्रियो को मिली रीवा चिरिमिरी त्रि-साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस की सुविधा


अनुपपुर

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। गाड़ी संख्या 11751/52 रीवा-चिरमिरी-रीवा त्रि-साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 05 अक्टूबर से सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इस रेलगाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है।

       गाड़ी संख्या 11751 रीवा से चिरमिरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दिनाँक 05.10.2022 से और वापसी में गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी से रीवा मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को दिनाँक 06.10.2022 से अगले आदेश तक चलेगी। इस गाड़ी में 05 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी  कोच सहित कुल 13 कोच होंगे। इस मेल एक्सप्रेस ट्रेन का स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा। 

       गाड़ी संख्या 11751 रीवा से चिरमिरी मेल एक्सप्रेस ट्रेन* रीवा स्टेशन से 19:20 बजे प्रस्थान कर सतना 20:25 बजे, मैहर 20:53 बजे, अमदरा 21:13 बजे, कटनी 21:55 बजे, उमरिया 23:31 बजे, बीरसिंहपुर 23:55 बजे पहुँचकर अगले दिन शहडोल 00:40 बजे, बुढ़ार 01:06 बजे, अमलई 01:17 बजे, अनूपपुर 01:40 बजे, कोतमा 02:15 बजे, बिजुरी 02:40 बजे, मनेन्द्रगढ़ 03:18 बजे और 04:35 बजे चिरमिरी स्टेशन पर पहुँचेगी। 

       इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी से रीवा मेल एक्सप्रेस ट्रेन चिरमिरी स्टेशन से 19:00 बजे प्रस्थान कर मनेन्द्रगढ़ 19:40 बजे, बिजुरी 20:20 बजे, कोतमा 20:45 बजे, अनूपपुर 21:35 बजे, अमलाई 21:51 बजे, बुढ़ार 22:02 बजे, शहडोल 22:30 बजे, बीरसिंहपुर 23:13 बजे, उमरिया 23:41 बजे पहुँचकर अगले दिन कटनी 01:20 बजे, अमदरा 01:58 बजे, मैहर 02:18 बजे, सतना 03:10 बजे और 04:45 बजे रीवा स्टेशन पर पहुँचेगी।

        रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित भारत सरकार द्वारा निर्देशित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget