एमबी पावर को मिशन एनर्जी फाउंडेशन से मिला प्रतिष्ठित पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार

एमबी पावर को मिशन एनर्जी फाउंडेशन से मिला प्रतिष्ठित पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार 


अनूपपुर/जैतहरी

ऊर्जा क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी हिंदुस्तान पावर के एमबी पावर ताप विद्युत संयंत्र को मिशन एनर्जी फाउंडेशन ने पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार एसओएक्स और एनओएक्स उत्सर्जन के लिए तय पर्यावरण मानदंडों को पूरा करने के सफल प्रयासों के लिए दिया गया है।

मिशन एनर्जी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित हयात होटल में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान कांफ्रेंस एक्सपो अवार्ड एसओटूएनओटू-2022 एवं वाटर आप्टिमाइजेशन- 2022 कांफ्रेंस एक्सपो अवार्ड का आयोजन हुआ , जिसमें एमबी पावर को पुरस्कृत किया गया।  इसमें ऊर्जा समेत विविध उद्योगों, सरकारी नियामक एजेंसियों आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कंपनी की ओर से सहायक महाप्रबंधक बनिंदर सिंह और पर्यावण अधिकारी अभिराम पटेल ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। कंपनी के पर्यावरण विभाग के प्रमुख डा. भोला प्रसाद कुशवाहा ने इस पुरस्कार के लिए एक व्यापक प्रजेंटेशन दिया था, जिसके आधार पर इसे पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। डा.कुशवाहा कहते हैं, " हमारे लिए यह अहम उपलब्धि है, क्योंकि पर्यावरण प्रबंधन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सराहना मिली है।

एमबी पावर प्लांट प्रदूषण से निपटने के लिए उच्च दक्षता वाले इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर (ईएसपी) से लैस है। कंपनी ने संयंत्र से निकलने वाले फ्लाई ऐश का 100% उपयोग सुनिश्चित किया है, वहीं एसईसीएल की परित्यक्त खदानों को फ्लाई ऐश से भरकर जमीन को पुन: इस्तेमाल योग्य बनाने की पहल की है। नाइट्रोजन डाईआक्साइड एवं पार्टी कुलेट मैटर के उत्सर्जन को निर्धारित मानकों के अंदर रखना सुनिश्चित किया गया है। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ऑटोमेटिक रोड स्वीपिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सल्फर डाइऑक्साइड के नियंत्रण के लिए एफजीडी का निर्माण प्रगति पर है। वहीं विद्युत उत्पादन में पानी का उपयोग निर्धारित सीमा 3.5 घनमीटर प्रति मेगावाट घंटा से कम लगभग 2.10 घनमीटर प्रति मेगावाट घंटा सुनिश्चित किया गया है।

मिशन एनर्जी फाउंडेशन उन कंपनियों को पुरस्कृत करता है जो पर्यावरण प्रबंधन के प्रति  संवेदनशील हैं और सुधार की सतत पहल को प्राथमिकता देती हैं। इसका उद्देश्य कंपनियों को सर्वोत्तम मानदंडों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना और  पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में रोल माडल बनने के लिए प्रेरित करना है। उल्लेखनीय है कि अतीत में यह पुरस्कार ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एस्सार, टाटा पावर आदि को मिल चुका है। एमबी पावर इस पुरस्कार श्रेणी के दो विजेताओं में से एक रही। मिशन एनर्जी फाउंडेशन को केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों का सहयोग प्राप्त है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget