खतरों के बीच शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं बच्चे, कभी भी हो सकता है हादसा, जिम्मेदार मौन

खतरों के बीच शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं बच्चे, कभी भी हो सकता है हादसा, जिम्मेदार मौन


अनूपपुर/बिजुरी

नगरपालिका परिषद बिजुरी अन्तर्गत वार्ड क्रमांक-01 स्थित प्राथमिक पाठशाला मौहरी कि भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, स्कूल कि छत जहां टूट-टूटकर गिरने लगे हैं। वहीं स्कूल भवन कि दिवाल दरककर अप्रयाशित गम्भीर घटनाओं कि ओर कदम बढा़ रही है। ऐसे हालत में वहां पढ़ने वाले स्कूली बच्चों सहित शिक्षकों के जीवन पर सदैव खतरा मण्डराता रहता है। बावजूद इसके स्कूल शिक्षा विभाग सहित जिला प्रशासन द्वारा विद्यालय कि मरम्मत कराऐ जाने कि दिशा में कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है, जबकी पूर्व में भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष एवं वर्तमान में स्थानीय वार्ड पार्षद द्वारा लिखित शिकायत कर जिला प्रशासन को स्कूल भवन कि जर्जर हालत से अवगत भी कराया जा चुका है। लेकिन दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि प्रशासन का यह जिम्मेदार अमला मामले कि गम्भीरता पर आंखे बंदकर मौन धारण किऐ हुऐ बैठा है। जिस कारण से जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं नैनिहाल।

*स्थानीय नेता लोकलुभावन बातें व कुर्ता चमकाकर मामले से झाड़ लेते हैं पल्ला*

हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर वार्ड के स्थानीय नेता, समाजसेवक यहां पहुंचकर स्कूली बच्चों सहित शिक्षकों से तरह-तरह कि लोकलुभावन भरी बातें तो करते हैं लेकिन जैसे ही समय बीतता है, यह स्थानीय नेता अपने द्वारा किऐ गऐ बातों को भुला बैठते हैं। जिससे स्कूल के बच्चों सहित शिक्षक स्वयं को ठगा सा महसूस करने पर विवश हो जाते हैं। इस बार भी स्थानीय नेता स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय पहुंचकर खूब सारी चिकनी-चुपडी़ बातों का मायाजाल फैलाकर स्कूल से कुर्ता चमकाकर निकल गऐ लेकिन उन पर अमल करने कि फुर्सत अब तक वह नही पा सके। लिहाजा वार्ड के 02 युवा स्कूल पहुंचकर बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करा करा रहे हैं। जिससे बच्चों कि शिक्षा गुणवत्ता में बेहतर सुधार हो सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget