3 नगरी निकाय चुनाव के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा
अनूपपुर/कोतमा
नगर पालिका कोतमा के नगरी निकाय चुनाव के लिए वार्ड पार्षद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें से वार्ड क्रमांक 1 से पुष्पेंद्र जैन, वार्ड क्रमांक 2 से अभिषेक सराफ, वार्ड क्रमांक 3 से इकबाल हुसैन बोहरा, वार्ड क्रमांक 4 से राजेंद्र सोनी, वार्ड क्रमांक 5 से छाया सोनी, वार्ड क्रमांक 6 से साक्षी तोमर , वार्ड क्रमांक 7 से संतोष बसोर ,वार्ड क्रमांक 8 से नीलम मिश्रा, वार्ड क्रमांक 9 से रेहाना बेगम ,वार्ड क्रमांक 10 से अनीतू केशव पनिका ,वार्ड क्रमांक 11 से नोहर सिंह, वार्ड क्रमांक 12 से प्रमिला पांडे , वार्ड क्रमांक 13 से मीना सोनी, वार्ड क्रमांक 14 से मोहम्मद मुफीद, वार्ड क्रमांक 15 से मोहम्मद अफ़लाक को भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर चुना गया है वही कई पूर्व प्रत्याशियों की टिकट कट जाने से बगावत के सुर भी देखे जा सकते हैं वही जो पार्टी के युवा कार्यकर्ता अधिकृत प्रत्याशी के लिए टिकट मांग रहे थे वह भी बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भाजपा के समक्ष कड़ी चुनौती बनकर आ सकते हैं देखना यह है कि इस टिकट बंटवारे से भाजपा की पार्टी को कितना फायदा और कितना नुकसान होता है।
*बिजुरी*