चोरी के आरोपी को पुलिस को मिली सफलता, चोरी का सामान किया जप्त

चोरी के आरोपी को पुलिस को मिली सफलता, चोरी का सामान किया जप्त


अनूपपुर/रामनगर

जब से रामनगर थाने का प्रभार राकेश कुमार वैश्य को मिला उनके द्वारा लगातार अपराधों पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही की जा रही वही एक और मामले का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी किया गया कि दिनांक 24 सितम्बर 2022 को कृष्णा सिहं पवेल पिता नान सिंह पवेल उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 11 फुलवारी टोला हाल वार्ड क्र0 10 रामनगर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 20/21 सितम्बर 2022 की दरम्यानी रात उसके फुलवारी टोला वाले मकान से कोई अज्ञात चोर 10 बोरियो में रखा महुआ वजनी करीबन 350 किलो, 20 किलो चावल एवं 03 नग फूल की थाली व 01 नग बटुआ चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्र० 399/22 धारा 457, 380 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साथ प्रकरण में तत्पर्ता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपीगण 01- भानू पाव पिता दादूराम पाव उम्र 19 वर्ष निवासी फुलवारी टोला, 02- निरजंन सिहं पाव पिता सीताराम पाव उम्र 19 वर्ष निवासी फुलवारी टोला थाना रामनगर जिला अनूपपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से चोरी गया मसरूका 10 बोरी महुआ, 09 किलो चावल एवं 03 नग फूल की थाली व 01 नग बटुआ तथा 01 नग आलारजरब लोहे का राड कुल कीमती 25000 रूपये का जप्त किया गया है एवं आरोपीगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

*उक्त कार्यवाही में रही इनकी भूमिका*

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी महोदय कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी.आर.के.वैश्य के कुशल नेतृत्व में सउनि०धर्मेन्द्र महोबिया, प्रआर0सनत कुमार द्विवेदी, प्रआर0संजीव त्रिपाठी, प्रआर योगेन्द्र मिश्रा, प्रआर0 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर0 विवेक त्रिपाठी, आर0 431 कपिलदेव चक्रवर्ती, द्वारा कार्यवाही की गई ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget