कालरी श्रमिक की मौत के बाद समस्त यूनियन ने प्रबंधक के खिलाफ खोला मोर्चा
*एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के 5/6 भूमिगत खदान का मामला*
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के 5/6 खदान में दिनांक 1 को कालरी श्रमिक गौतम पनिका ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द होना अपने अधिकारियो को बताया गया अधिकारियो की लापरवाही की वजह से समय पर हास्पिटल नही लेजाया गया और ना ही एंबुलेंस की व्यवस्था की गई श्रमिक अपने पुत्र को फोन करके बुलाया और काफी समय बीत जाने के बाद भालूमाड़ा एसईसीएल हॉस्पिटल गया हॉस्पिटल में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर नदारद रहे जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई यह बात जैसे समस्त यूनियनों को पता चला तो प्रबंधक तथा हॉस्पिटल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया श्रमिकों न्याय दिलाने तथा प्रबंधक मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। और समस्त यूनियन के लोग नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे तब घंटो बीत जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन व कालरी प्रबंधन मौके पर पहुंचकर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन श्रमिक यूनियन मृतक को न्याय दिलाने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे देर रात हो जाने के बाद प्रबंधन के लिखित समझौते के बाद मामला शांत हुआ और प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि सुबह मेडिकल उपरांत जो भी कालरी श्रमिक को सुविधा मिलनी चाहिए वह दिया जाएगा तब जाकर श्रम संघ प्रतिनिधि माने और ज्ञात हुआ है कि सुबह भी प्रबंधन के लोग बीना पोस्टमार्टम के ही सव को परिजनों की सोने की तैयारी कर रहे थे उसी समय और श्रम संघ प्रतिनिधि पुनः पहुंचे और अपनी बातों को रखा तब जाकर उसका पोस्टमार्टम हो सका और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा इतना जरूर है कि गौतम पनिका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था मृतक कालरी श्रमिक गौतम पनिका के परिजनों को तत्काल ₹50 हजार की सहायता राशि भी प्रदान की
*इनका कहना है*
एचएमएस श्रमिक संगठन के अध्यक्ष श्री कांत शुक्ला ने बताया कि श्रमिक खदान के अंदर ही बेहोश हो गया था एंबुलेंस व्यवस्था ना होने के कारण सही समय में हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाया तथा ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने के कारण 15 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए जिसको लेकर समस्त यूनियन के द्वारा प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
*श्री कांत शुक्ला अध्यक्ष एच एम एस*
श्रमिक संघ संगठन बीएमएस के अध्यक्ष संजय सिंह के द्वारा बताया गया कि ड्यूटी के दौरान श्रमिक बेहोश हो गया समय से एंबुलेंस की सुविधा ना होने के कारण कार्य स्थल से अपने पुत्र के साथ जब हॉस्पिटल पहुंचा तो हॉस्पिटल में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर नदारद रहे सही समय में इलाज न मिल पाने के कारण श्रमिक की मौत हो गई श्रमिक संगठन यह मांग करती है कि श्रमिक के परिजनों को पूरा हक तथा न्याय मिलना चाहिए नहीं सभी संगठन मिलकर आंदोलन करेंगे।
*संजय सिंह महामंत्री बीएमएस*
- एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के भूमिगत खदान के सवेरिया सनत कुमार तिवारी ने मीडिया को बताया कि यह नेचुरल मृत्यु है हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हुई है जो दुखद घटना है पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भेजा गया है कालरी प्रबंधक के द्वारा उस परिवार को जो भी सुविधाएं मिलनी चाहिए हमारी भरपूर कोशिश रहेगी कि मिले।
*सनत कुमार तिवारी सवेरिया एसईसीएल जमुना भूमिगत खदान*