गुरु जी संवर्ग शिक्षक वरिष्ठता न दिए जाने पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल सौपा ज्ञापन

गुरु जी संवर्ग शिक्षक वरिष्ठता न दिए जाने पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

अनूपपुर गुरूजी संवर्ग  के शिक्षकों ने अनूपपुर मे रैली निकाली व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा इनका कहना है की नियुक्त दिनांक से वरिष्ठता दिये जाने की घोषणा का स्मरण  कराये जाने के संबन्ध  में यह ज्ञापन पत्र दिया गया है इन्होने कहा है की अगर हमारी मांगे 30सितम्बर तक नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

गुरूजी संवर्ग के शिक्षकों ने कहा की 21 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री  महोदय  द्वारा  मुख्यमंत्री  निवास  पर आयोजित  अध्यापक  संवर्ग  के सम्मेलन  में स्पष्ट रूप  से गुरूजी नियुक्त दिनांक  से वरिष्ठता  देने की घोषणा किये थे आज चार साल बीत जाने के बाद भी घोषणा पर अमल नहीं किया गया जिसके कारण  आक्रोशित  गुरूजियों द्वारा  आज अपने प्रमुख  मांग  जिसमें पहला गुरूजी को नियुक्त  दिनांक  से वरिष्ठता  दिया जाए।

ज्ञात हो साशन द्वारा  2007 में एक डी पी दुबे कमेटी बनाई  गई थी जिसकी अनुशंसा  को भी लागू नहीं किया गया । दूसरा आज भी पूर्ण  योग्यता  रखने के वाबजूद  लगभग 500 गुरूजियों  को 3600 और 5000 मानदेय पर कार्य  करना पड रहा है ऐसे सभी गुरूजियों  को नियमित  किया जाए  । अगर 30 सितम्बर  तक गुरूजियों  की उपरोक्त  मांग नहीं मानी गई तो आगामी दिनों में उग्र  आंदोलन  और अनिश्चित  कालीन हडताल  करने के लिए  बाध्य  होगा जिसकी संपूर्ण  जवाब  देही मध्यप्रदेश  सरकार की होगी।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget