गुरु जी संवर्ग शिक्षक वरिष्ठता न दिए जाने पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
अनूपपुर गुरूजी संवर्ग के शिक्षकों ने अनूपपुर मे रैली निकाली व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा इनका कहना है की नियुक्त दिनांक से वरिष्ठता दिये जाने की घोषणा का स्मरण कराये जाने के संबन्ध में यह ज्ञापन पत्र दिया गया है इन्होने कहा है की अगर हमारी मांगे 30सितम्बर तक नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
गुरूजी संवर्ग के शिक्षकों ने कहा की 21 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित अध्यापक संवर्ग के सम्मेलन में स्पष्ट रूप से गुरूजी नियुक्त दिनांक से वरिष्ठता देने की घोषणा किये थे आज चार साल बीत जाने के बाद भी घोषणा पर अमल नहीं किया गया जिसके कारण आक्रोशित गुरूजियों द्वारा आज अपने प्रमुख मांग जिसमें पहला गुरूजी को नियुक्त दिनांक से वरिष्ठता दिया जाए।
ज्ञात हो साशन द्वारा 2007 में एक डी पी दुबे कमेटी बनाई गई थी जिसकी अनुशंसा को भी लागू नहीं किया गया । दूसरा आज भी पूर्ण योग्यता रखने के वाबजूद लगभग 500 गुरूजियों को 3600 और 5000 मानदेय पर कार्य करना पड रहा है ऐसे सभी गुरूजियों को नियमित किया जाए । अगर 30 सितम्बर तक गुरूजियों की उपरोक्त मांग नहीं मानी गई तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन और अनिश्चित कालीन हडताल करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाब देही मध्यप्रदेश सरकार की होगी।