फग्गन सिंह व अनिल गुप्ता ने बन्द ट्रेनों को शुरू करने ट्रेनों के ठहराव पर जीएम से की पहल

फग्गन सिंह व अनिल गुप्ता ने बन्द ट्रेनों को शुरू करने ट्रेनों के ठहराव पर जीएम से की पहल


अनूपपुर

भारत सरकार के इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बिलासपुर स्थित एस.ई.सी.एल. मुख्यालय के अतिथ गृह मे 9 सितम्बर को रेलवे एवं एस.ई.सी.एल.के उच्च अधिकारियो की विशेष बैठक मे रेलवे के जनरल मैनेजर आलोक कुमार से बिलासपुर कटनी के मध्य महत्वपूर्ण एवं प्रमुख रेल्वे स्टेशनो मे कोरोना काल के पूर्व स्टापेज एवं संचालित ट्रेन चिरमिरी – रीवा, चिरमिरी – कटनी ,चिरमिरी – चंदिया, ट्रेन त्वरित चलाने के साथ जैतहरी एवं चंदिया रोड मे स्टापेज की प्रक्रिया अपनाने के साथ उमरिया नौरोजाबाद , बीरसिंहपुर , वेंकटनगर , मे पूर्व के स्टापेज (ठहराव) बहाल करने का द्रढता से पहल किए।               

भारतीय जनता पार्टी सयुक्त शहडोल जिले के अध्यक्ष एवं विंध्य विकाश प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक से तथ्यात्मक चर्चा मे कहा रेल्वे जन विरोधी कदम उठाकर जन भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है जिससे केंद्र सरकार एवं देश के यशस्वी व दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की छवि खराब करने वाला कदम बताया भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने जनरल मैनेजर से बेबाक चर्चा करते कहा कोयला परिवहन से देश मे सर्वाधिक राजस्व देने वाला बिलासपुर डिवीजन एवं जोन यात्रियो के सुविधा मे तानासाही पूर्वक कटौती कर जनता को उद्देव्लित कर रही है बिजुरी एवं चंदिया के जन आंदोलन के लिए जिम्मेदार है आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष मे रेल्वे साजिश पूर्वक जन विरोधी कदम उठाकर यात्रियो का आर्थिक व मानसिक शोषण बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कर रहा है

अब तक संचालित न होने वाली ट्रेनों को चलाने के साथ पूर्व के स्टापेज जो प्रमुख व महत्वपूर्ण स्टेशन मे बहाल करने रेल्वे बोर्ड को प्रस्ताव भेजकर स्वीकृत व अनुमोदन लेने भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने बहुत द्रढ़्ता से जनता का पक्ष रखे जिस पर मंत्री जी ने महाप्रबंधक को कार्यवाहीका निर्देश दिये भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने कहा बिलासपुर जोन मे शहडोल – अम्बिकापुर ट्रेन न. 08758 जो वापसी मे अम्बिकापुर से शहडोल मे अनुपपुर स्टेशन मे ट्रेन टर्मिनेट कर ट्रेन को लाक कर शहडोल तक ले जाना रेल अधिकारियों का तुगलकी फरमान है जिस पर महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया की अतिशीघ्र अम्बिकापुर – शहडोल तक ट्रेन चलायी जाएगी रेल अधिकारी के अति महत्वपूर्ण चर्चा व बैठक मे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य भाजपा नेता व पूर्व महामंत्री प्रकाश पाण्डे ( पिंकू ) प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget