किसानों का छलका दर्द, बताई सिंचाई विभाग व ठेकेदारों की काली करतूत, सैकड़ो एकड़ भूमि बर्बाद
*किसानों का छलका दर्द किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष के समक्ष किसानों ने बताई सिंचाई विभाग, व ठेकेदार के काली करतूतों की सच्चाई मामला, मंडल सिंहपुर के, ग्राम केलमनिया जलाशय का जहां सिंचाई विभाग के मनमाने रवैए एवं ठेकेदार की लापरवाही से, किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि हुई बर्बाद*
शहड़ोल/सिंहपुर
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि कांत त्रिपाठी व जिला महामंत्री राम नारायण मिश्रा अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों का हाल-चाल लेने,दिनांक 02,09,2022को सिंहपुर अंतर्गत केलमनिया ग्राम पहुंचे जहां अति वर्षा के कारण सिंचाई विभाग व,ठेकेदार के मनवाने रवैया से जलाशय का वेस्ट वियर तोड़ दिया गया जिससे अधिक पानी बहाव के कारण किसानों के सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद हो गई जिसका हाल-चाल लेने किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री सिंचाई विभाग के अमले के सहित पहुंचे निरीक्षण के दौरान किसानों ने अपने खेतों की स्थिति व अपनी,आपबीती किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि कांत त्रिपाठी व जिला महामंत्री राम नारायण मिश्रा को भ्रमण,कराकर दिखाया किसानों ने सिंचाई विभाग के द्वारा ग्राम बधवा के किसानों को हमेशा से उपेक्षित करने का आरोप लगाया किसानों ने बताया की यदि पानी के बहाव की व्यवस्था पहले से ही सुनियोजित कर दी जाती तो शायद हमारी फसल बर्बाद ना होती किसानों ने बताया 3 करोड़ की लागत से बना केलमनिया जलासाय से,बधवा किसानों को किसी प्रकार से कोई लाभ नहीं है जबकि उक्त बांध के नीचे ग्राम बधवा लगा हुआ है यदि पहले से कार्य योजना बनाकर ग्राम बंधवा में भी व्यवस्था नहर की की गई होती तो हम सभी कृषक सिंचाई का लाभ भी ले पाते और वर्षा के कारण हमारी फसल बर्बाद भी नहीं होती और वेस्ट वियर भी नहीं तोड़नी पड़ती किसानों ने बताया की गुणवत्ता विहीन कार्य कराया गया जिस कारण से जलाशय के मेन बांध सीपेज हुआ है जिसके कभी भी फूटने की प्रबल संभावना है जिस का अवलोकन भी जिला अध्यक्ष और महामंत्री ने किया।
जिला अध्यक्ष ने किसानों को सांत्वना देते हुए आश्वस्त कराया जलाशय के पानी से हुए,नुकसान को, प्रदेश नेतृत्व को,अवगत कराएंगे और आप सभी को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता भी दिलाने का प्रयास करेंगे जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से मांग की है कि ठेकेदार के धरोहर राशि से किसानों को किया जाए मुआवजे की राशि का भुगतान संवेदनशील जिला अध्यक्ष ने वापस लौटते ही विधानसभा जयसिंह नगर,क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक,जय सिंह जी मराबी से मुलाकात कर केलमनिया जलाशय के स्थितियों से अवगत कराया जिस पर क्षेत्रीय विधायक जय सिंह मरावी ने तत्काल उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए शहडोल जिले की कलेक्टर श्रीमती बंदना वेद को किसानों के फसल नुकसान का सर्वे कराने के निर्देश दिए।