क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने सदगुरू सेवा संघ द्वारा संचालित मानव, गौ, साधु सेवा को सराहा
चित्रकूट
टेस्ट सीरीज के जाने माने क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और उनकी धर्म पत्नी पूजा पुजारा ने अपने चित्रकूट भ्रमण के दौरान जानकीकुंड स्थिति श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित नेत्र चिकित्सालय का भ्रमण कर ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा के लिए संचालित सभी गतिविधियों को देखा उनके द्वारा नेत्र चिकित्सालय,आई बैंक, आपरेशन थियेटर ,ट्रेनिग सेंटर वार्ड आदि का भ्रमण किया गया।क्रिकेटर पुजारा को साल व स्मृति चिन्ह देकर सदगुरु सेवा संघ के ट्रस्टी डा बीके जैन व सदगुरु शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्री मती उषा बी जैन ने स्वागत किया।तत्पश्चात उनके द्वारा गौशाला , एसपी एस , रघुवीर मंदिर का भ्रमण किया गया एवम् रघुवीर मंदिर में चल रहे साधु भंडारे में साधु संतो व विद्दार्थियो को अपने हाथों से भोजन परोसकर खिलाया। वही जब उनसे चित्रकूट आगमन को लेकर बता की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे गुरु हरिचरण दास जी के गुरु रणछोड़ दास जी महाराज थे जो चित्रकूट के थे इसलिए यहां आने की बहुत इच्छा थी यहां आकर सदगुरु सेवा संघ द्वारा कि जा रही मानव सेवा,गौ सेवा एवम् साधु सेवा देखकर मन बहुत प्रसन्न हो गया।मैंने भी संकल्प लिया है कि मुझसे भी जितना हो सकेगा मैं भी मानव सेवा करूंगा और सहयोग करूंगा।