स्टूडेंट फॉर सेवा ने किया मेगा ब्लड डोनेशन कैंप, 79 यूनिट हुआ रक्तदान
शहड़ोल
तेरह पंथी जैन समाज एवं जैन मुनि आचार्य श्री महाश्रमण जी के आव्हान संपूर्ण भारत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सेवा प्रकल्प स्टूडेंट फॉर सेवा और तेरापंथी जैन समाज के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल व जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में समस्त छात्र छात्राएं और समाज के सभी वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नगर मंत्री शिवम वर्मा ने बताया की कैंप में कुल 57 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ।
कैंप में मुख्य रूप सिविल सर्जन जीएस परिहार जी, सुधा नामदेव जी, रूपाली सिंघई जी, डी के द्विवेदी जी संचालक शिवानी पैरामेडिकल, कृष्णम चतुर्वेदी जी प्रांत SFS प्रमुख, जिला संगठन मंत्री सौमित्र देव सिंह जी, जिला संयोजक सौरभ द्विवेदी जी, अनुज तिवारी, अभिषेक यादव, उदित पांडे, , सौरभ गुप्ता, शिवम भगत, आशुतोष सोधिया शुभम लोधी, एवं परिषद के कार्यकर्ता व पैरामेडिकल के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।