अज्ञात कारणों से 75 वर्षीय वृद्ध ने जंगल में फांसी लगाकर की आत्महत्या
अनूपपुर
18 सितंबर को कोतवाली अनूपपुर से12 कि,मी, दूर स्थित ग्राम पगना निवासी धिरजिया बाई के 75 वर्षीय वृद्ध पिता डोमारी सिंह ने घर से लगभग 2 कि,मी, दूर जंगल में छुईला के पेड़ से में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,घटना के प्रारंभिक जांच पर पुलिस को वृद्ध के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार 75 वर्षीय मृतक डोमारी सिंह पिता वीरदिल सिंह जो जैतहरी थाना अंतर्गत छातापटपर गांव का निवासी है विगत वर्ष 2017 से परिवार में अन्य कोई सदस्य ना होने से कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पगना निवासी पुत्री धीरजिया बाई पति राम प्रसाद सिंह गोड के यहां रह रहा था जो शनिवार की दोपहर पुत्री धिरजिया,दामाद राम प्रसाद सिंह एवं नाती रमेश सिंह के अनूपपुर पेसी में आने तक रहा है देर साम परिजनो के घर पहुचने पर घर व आसपास न होने पर खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चल सका,रविवार की सुबह पड़ोसी शंकर सिंह ने मृतक के नाती रमेश सिंह को नाना डोमारी सिंह के ग्राम पगना के महुआ पटौरा के जंगल में छुईला के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर मृत स्थिति में होने की जानकारी दी, जिस पर परिजनों द्वारा घटनास्थल पहुंचकर देखा गया जिसके बाद मृतक के नाती रमेश सिंह धुर्वे ने कोतवाली अनूपपुर में घटना की जानकारी दी,जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर सहा,उप निरीक्षक पी,एस,बघेल पुलिस दल के साथ मौका स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा,साक्षियों के कथन ले कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से मृतक के शव का जिला चिकित्सालय लाकर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद पगना गांव में देर शाम अंतिम संस्कार किया गया,इस दौरान छातापटपर के परिजनों द्वारा शव को अपने साथ छातापटपर ले जाकर रीति रिवाज अनुसार अंतिम संस्कार की बात कही किंतु मृतक की पुत्री धिरजिया बाई एवं परिजनों द्वारा मृत पिता डोमारी सिंह का अपने यहा अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़े रहने से विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो इस हेतु मृतक के शव का अंतिम संस्कार कोतवाली पुलिस नेअपनी उपस्थिति में देर शाम कराते हुए घटना की जांच प्रारंभ की,प्रारंभिक जांच दौरान मृतक डोमारी सिंह के आत्मघाती कदम उठाते हुए आत्महत्या करने का कारण की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।