बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने 6 घंटे में किया गिरफ्तार
अनूपपुर
फरियादिया दिनांक 15 सितंबर 2022 को आरोपी अमन तिवारी पिता कृष्णकुमार तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी डीएफ कालोनी चचाई जो शादी का झांसा देकर जाल में फसाकर 5 महिने तक दैहिक शोषण करता रहा पीड़िता के द्वारा कोर्ट मेरिज कराने की बात कहने पर उसके साथ मारपीट करने, भद्दी भद्दी गाली देने, जान से मार डालने की धमकी देना तथा घर से निकाल देने की रिपोर्ट पर अपराध धारा 376,376 (2) (एन) 294,323,506,34 ताहि0 का प्रकरण कायम करते हुये आरोपी अमन तिवारी को दिनांक 15 सितंबर 2022 को महज 6 घण्टे में गिरफ्तार कर न्यायालय जेआर पर पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर आखिल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी अनूपपुर कीर्ती सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में टीम गठीत निरी. बी.एन. प्रजापति, उप निरी. यू.एन.मिश्रा प्र.आर.विजय सिंह म.आर.अंकिता पटेल की अहम भूमिका रही।