अज्ञात व्यक्ति का 5 दिन पुरानी मिली लाश, गले सर पर है चोट के निशान
अनूपपुर/रामनगर
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत पौराधार निवासी अशोक वर्मा जिनको दुर्गा पंडाल में पानी की व्यवस्था के लिए बोला गया था जिसके लिए पानी की सप्लाई को लेकर सर्वे करने के लिए गए हुए थे जहां पर उन्हें दुर्गंध व कुत्तों की आवाज सुनाई दी जिस पर उन्होंने जाकर देखा तो पीछे जंगल तरफ एक डेड बॉडी पड़ी हुई थी जिसकी जानकारी रामनगर पुलिस को दी गई वहीं पुलिस द्वारा बताए गए स्थान में जाकर देखा गया जहां पर युवक का चेहरा गल चुका था साथ ही सिर व गले में चोट के निशान भी थे आसपास के क्षेत्र में पुलिस द्वारा छानबीन व पूछताछ की गई लेकिन किसी भी तरह का सुराग न मिलने पर पुलिस द्वारा धारा 174 मर्ग क्रामक 35/22 कायम कर पंचनामा तैयार करते हुए पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भेजा गया साथ ही पुलिस द्वारा बॉडी को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए रीति रिवाज के साथ दफन करा दी गई।