जनता को मिली सौगात कटनी चिरिमिरी 5 अक्टूबर से होगी शुभारंभ देखे टाइम टेबल
अनूपपुर
पश्चिम मध्य रेलवे ने कटनी-चिरमिरी-कटनी स्टेशन मेमू ट्रेन के शुभारंभ का आदेश जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल मेमू ट्रेन का नंबर 06617 कटनी से चिरमिरी 5 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ होगी,जबकि ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी कटनी स्पेशल मेमू ट्रेन 6 अक्टूबर 2022 को रवाना होगी। ट्रेन की समय सारणी में परिवर्तन किया गया है जो इस प्रकार है।
ट्रेन नंबर 06617 कटनी चिरमिरी मेमू
कटनी से प्रस्थान दोपहर 3.20, चंदिया रोड 4.38 -4.40 उमरिया 5.01-5.06, नरोजाबाद 5.26- 5.28, बिरसिंहपुर पाली 5.35- 5.37, शहडोल 6.35-6.45, बुरहार 7.08- 7.10, अमलाई 7.18- 7.20,अनूपपुर 7.35- 7.40, कोतमा 8.20-8.25, बिजुरी 8.45- 8.55, मनेंद्रगढ़ 9.30- 9.35 ,चिरमिरी 11.15 रात पहुचेगी। अन्य सभी छोटे स्टेशनों पर भी ट्रेन रुकेगी किराया स्पेशल का लगेगा।
ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी
कटनी मेमू चिरमिरी प्रस्थान सुबह 4.40, मनेंद्रगढ़ 5.20 -5.25, बिजुरी 6.05-6.15, कोतमा 6.29- 6.34, अनूपपुर 7.15-7.20, अमलाई 7.31- 7.33, बुढ़ार 7.42- 7.44, शहडोल 8.20-8.30, बिरसिंहपुर पाली 9.17- 09.19, नरोजाबाद 9.27- 9.29, उमरिया 9.55- 10.00, चंदिया रोड 10.19- 10.21, कटनी 12.00 दोपहर पहुचेगी। अन्य सभी छोटे स्टेशनों पर भी ट्रेन रुकेगी किराया स्पेशल का लगेगा।