बाइक को बचाने में स्कूल बस हुई दुर्घटना ग्रस्त, 40 बच्चे थे सवार, बड़ा हादसा टला
अनूपपुर/अमरकंटक
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत 40 छोटे-छोटे बालक बालिकाओं को लेकर जा रही स्कूल बस अमरकंटक थाने के पास एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में दुर्घटना होते बाल बाल बच गई। वाहन चालक के सतर्कता से कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। बस सामान्य रफ्तार से चल रही थी। बस रास्ता छोड़कर कीचड़ के गड्ढे में जा घुसी। थानांतर्गत की घटना स्कूल बस के चालक के समझदारी से हादसा टल गया।