नगर विकास, रेल संघर्ष समिति व क्षेत्रवासियों की मेहनत से 3 ट्रेनो के स्टॉपेज का मिला आश्वासन
अनूपपुर/जैतहरी
रेल रोको आंदोलन के तहत रेलवे स्टेशन के सामने नगर विकास समिति रेल संघर्ष समिति व क्षेत्रवासियों द्वारा बीते 17 सितम्बर 2022 से क्रमिक आमरण अनशन के बाद 21 सितम्बर 2022 से भूख हड़ताल करने लगी वही 24 सितम्बर दिन शनिवार को रेल ट्रैक जाम करने को मजबूर हो गए थे जैसे ही यह जानकारी रेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों जिसमे RCM साहब व DCM साहब को हुई तो जैतहरी रेलवे स्टेशन पर अनशन स्थल पर पहुचे और रेल्वे भवन में बैठक करने को कहा गया जहां दो बार बैठक होने के बाद फैसला लिया गया उक्त बैठक नगर के नगर विकास मंच के पदाधिकारियों रेल संघर्ष समिति के सदस्यों व क्षेत्रवासियों के साथ वार्तालाप के बाद रेल अधिकारियों द्वारा जनहित में फैसला लेते हुए फिलहाल तीन ट्रेनों का ठहराव किये जाने का आश्वासन दिया जो आगामी 3 अक्टूबर 2022 तक कटनी बिलासपुर मार्ग की कई ट्रेनें बंद है जो गंतव्य स्थान से प्रारंभ होने के बाद ही ठहराव किया जाने को कहा गया जिन ट्रेनों का ठहराव किया जाना जिनमे गाड़ी संख्या 18477-18478 योग नगरी ऋषिकेश -पुरी कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस,18234-18233 बिलासपुर-इंदौर,नर्मदा एक्सप्रेस 18247-18248 बिलासपुर -रीवा कपिलधारा एक्सप्रेस है जो 3 अक्टूबर के बाद जैतहरी रेलवे स्टेशन में 2 मिनट ठहरने के बाद गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी इस फैसले के बाद अनशन व भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को नगर विकास मंच के पदाधिकारियों द्वारा जूस पिलाकर अनशन समाप्त कर आम जनता को बधाई व शुभकामनाएं दी।