महिला को शादी का झांसा देकर 3 वर्ष से कर रहा था दुष्कर्म थाने में हुई शिकायत
अनूपपुर
बिजुरी थाना अंतर्गत महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी है। मामले के संबंध में बताया गया कि थाना अंतर्गत 30 वर्षीय महिला जो कि पति की मृत्यु के पश्चात अपनी मां के यहां रह रही थी। जहां वर्ष 2019 में सिगुड़ी निवासी रमेश कोल पीड़िता के यहां गया हुआ था जिस ने कहा कि मेरी भी पत्नी का देहांत हो गया है। जिसके बाद वह पीड़िता को अपने घर ले गया जहां शादी की बात कह कर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद लगातार वह शारीरिक संबंध बनाता रहा और महिला को कुछ दिनों पूर्व घर से निकाल दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी रमेश के विरुद्ध धारा 376,376(2)एन के तहत अपराध दर्ज कर तलास कर रही हैं।