किरर घाट का एकांगी मार्ग हुआ शुरू करने का कलेक्टर ने दिए आदेश

किरर घाट का एकांगी मार्ग हुआ शुरू करने का कलेक्टर ने दिए आदेश


अनूपपुर

जिले में अतिवृष्टि के कारण अमरकंटक मार्ग अन्तर्गत किरर घाटी मुख्य सड़क मार्ग में बड़े-बड़े पत्थर गिरने व दीवार में दरार आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसके फलस्वरूप कार्यालयीन आदेश क्रमांक-3736 / आरडीएम / मार्ग व्यव. / 2022 दिनांक 21/08/2022 द्वारा आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाकर वैकल्पिक मार्ग के रूप से अमरकंटक आने-जाने वाले वाहन, व्यक्ति जैतहरी - बैहार मार्ग होकर आवागमन हेतु आदेशित किया गया था।

संभागीय प्रबन्धक, म०प्र० सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल ने पत्र क्रमांक- 1764 / विविध /5 / बुढ़ार / 2022 शहडोल दिनांक 25 सितम्बर 2022 द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि उक्त मार्ग के किररघाटी में तत्काल आवश्यक रूप से मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया, जिसमें मंदिर के पास स्थित पहाड़ी के ऊपर से मार्ग पर पत्थर गिरने से रोकने हेतु वैरीकेटिंग का कार्य किया गया है, इसी प्रकार भारी वर्षा व पानी के रिसने से हुए कटाव के कारण मार्ग में हुए दरारों का रिपेयर कार्य के साथ रिटेनिंग वाल का निर्माण का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है । संभागीय प्रबन्धक द्वारा प्रतिवेदन में यह लेख किया गया है कि उक्त स्थल पर नवनिर्मित रिटेनिंग वाल के 100 मीटर के लम्बाई के क्षेत्र में मार्ग एकल यातायात के रूप में ही संचालित किया जाना संभव होगा इस हेतु उक्त क्षेत्र में साईन बोर्ड व संकेतक स्थल के दोनों ओर लगा दिये गये हैं। अतः संभागीय प्रबन्धक, म0प्र0 सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल के प्रतिवेदन दिनांक 25 सितम्बर 2022 के आधार पर अनूपपुर से अमरकंटक मार्ग (किरर घाट नवनिर्मित रिटेनिंग बाल के 100 मीटर लम्बाई में मार्ग (एकल यातायात) अर्थात् उक्त 100 मीटर की लम्बाई में एक ओर की आधी सड़क का ही उपयोग करते हुए मुख्य मार्ग से यातायात एवं जनसामान्य के आवागमन की अनुमति प्रदान की जाती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget