मोटरसाइकिल सवार ट्रक के नीचे आने से 3 घायल, जिला चिकित्सालय में भर्ती
अनूपपुर/जैतहरी
शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे रेलवे अंडरब्रिज के समीप मोड़ होने के कारण हाइवा ट्रक के नीचे आने से दुपहिया वाहन में सवार तीन लोगों को गम्भीर चोटें आई इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दुपहिया वाहन क्रमांक MP 17 MF 2279 में सवार ग्राम गुम्मा पेंड्रा निवासी विसाईंन सर्राटी पति रामसिंह उम्र 27 वर्ष, मोहन सिंह धुर्वे पिता मानसिंह धुर्वे निवासी लहरपुर उम्र 35 वर्ष पूनम धुर्वे पिता प्रताप सिंह धुर्वे व उम्र 15 वर्ष जो हाइवा ट्रक क्रमांक CG 12 BD 1709 की साइड में ठोकर लगने से वाहन समेत उनके नीचे दब गए जिनको गम्भीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जिनमे से विसाईंन व मोहन का पैर फैक्चर हो गया है पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।