3 मेमू ट्रेन का परिचालन 25 सितम्बर से होगा प्रारंभ देखे पूरी सूची

3 मेमू ट्रेन का परिचालन 25 सितम्बर से होगा प्रारंभ देखे पूरी सूची


अनूपपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ियों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। सभी गाड़ियों को योजनाबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जा रहा है।इसी कड़ी में 08759 अनूपपुर -मनेन्द्रगढ़ मेमू स्पेशल दिनांक 25 सितम्बर,2022 से, 08757 मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू स्पेशल दिनांक 26 सितम्बर, 2022 से एवं 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल दिनांक 26 सितम्बर, 2022 से ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है इन तीनों मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले आदेशानुसार चलते रहेगा। 

गाड़ी संख्या 08759 अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ मेमू दिनांक 25 सितम्बर, 2022 से अनूपपुर से 22.15 बजे रवाना होकर मौहरी 22.26-22.27 बजे, धुर्वासिन 22.34-22.35 बजे, हर्री 22.41-22.43 बजे, कोतमा 22.51-22.53 बजे, बैहाटोला 23.04-23.05 बजे, बिजुरी 23.15-23.20 बजे, बोरीडांड 23.33-23.34 बजे, मनेन्द्रगढ़ 23.55 बजे पहुचेगी।                

गाड़ी संख्या 08757 मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू 26 सितम्बर, 2022 से मनेन्द्रगढ़ 07.25 बजे रवाना होकर अम्बिकापुर 11.50 बजे पहुचेगी। इसी गाड़ी का 15 रेलवे स्टेशनो ठहराव रहेगा।  

गाड़ी संख्या 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू दिनांक 26 सितम्बर, 2022 से अम्बिकापुर 12.20 बजे रवाना होकर शहडोल 18.00 बजे पहुचेगी।इस गाड़ी का 25 रेलवे स्टेशनो ठहराव रहेगा। 

*प्रमुख स्टॉपेज*

बिजुरी 15.25-15.35, कोतमा 15.49-15.51, अनूपपुर 16.50- 16.55, अमलाई 17.06-17.08, बुढार 17.16-17.18, छादा 17.25-17.27, सिंहपुर 17.34-17.36, शहडोल 18.00 बजे पहुंच।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget