आमरण अनशन पर बैठे नगर विकास मंच व रेल संघर्ष समिति के सदस्य, 24 से होगा उग्र आंदोलन

आमरण अनशन पर बैठे नगर विकास मंच व रेल संघर्ष समिति के सदस्य, 24 से होगा उग्र आंदोलन 


अनूपपुर

जैतहरी क्षेत्र में कई हजारों की तादाद में जनता जैतहरी से अनूपपुर जाकर ट्रेनों को को पकड़ना महज बहुत महंगा पड़ता है जैतहरी नगर की जनता को ट्रेन का सफर करने के लिए जैतहरी से अनूपपुर 14 किलोमीटर की दूरी को लगभग ऑटो टैक्सी में 500 से ₹800 तक का किराया देकर पहले अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचना पड़ता है उसके बाद ट्रेन का सफर तय हो पाता है कोरोना काल से लगभग 3 सालों से जैतहरी स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव ना होने की कारण आज दिनांक तक जैतहरी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे विवस होकर जनता नगर विकास मंच व रेल संघर्ष समिति के बैनर तले क्रमशः 17 सितंबर से 20 सितंबर तक क्रमिक भूख हड़ताल के पश्चात आज दिनांक 21 सितंबर से आमरण अनशन भूख हड़ताल अनिश्चितकालीन के लिए छह सदस्य बैठ गए है इनकी मांगे अगर पूरी नहीं होती है तो 24 तारीख को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई 

*24 सितंबर शनिवार को करेंगे उग्र आंदोलन*

नगर विकास मंच हुआ रेल संघर्ष समिति जैतहरी द्वारा रेल प्रशासन को टीआरएम के नाम चेतावनी भरा पत्र दिया गया है जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि अगर 24 सितंबर 2022 दिन शनिवार तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम मोजर बेयर पावर प्लांट जाने वाली  सड़क मार्ग से कोयला गाड़ी वारा कार्ड की गाड़ियों को रोकेंगे और जैतहरी स्टेशन में ट्रेनों का स्टॉपेज लेकर रहेंगे उग्र आंदोलन के लिए जैतहरी क्षेत्र में जोर शोर से प्रचार प्रसार चालू लगभग 20,000 से 25,000 की तादाद में पब्लिक पहुंचने का अनुमान नगर विकास मंच व रेल संघर्ष समिति आंदोलन की तैयारी में जुटा है।

*नगर भ्रमण कर आमरण अनशन हुआ प्रारंभ हजारों की तादात में लोग रहे मौजूद*

रेल संघर्ष समिति व नगर विकास मंच के सदस्यों द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया महिलाओं का भी गुस्सा फूटा और घर का काम छोड़कर महिलाएं सड़कों पर उतरने में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जैतहरी नगर की जनता का गुस्सा फूटा और *रेल प्रशासन होश में आओ*' *जैतहरी में ट्रेन देना होगा*, *रेलवे तेरी तानाशाही नहीं चलेगी* व और भी कई नारों के साथ जैतहरी नगर नगर में नारों से जैतहरी नगर गूंज उठा 

*जैतहरी में पूर्व चलित ट्रेनों के स्टॉपेज की की जा रही मांग नई ट्रेनें की मांग नहीं*

जैतहरी की जनता द्वारा जैतहरी में कोरोना काल से बंद केले की मांग की जा रही जिसमें कोई नई ट्रेन नहीं है जैतहरी की जनता कोरोना का हाल से बंद सेन जिसमें-

18233 / 18234 इंदौर बिलासपुर बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस

18247 / 18248 बिलासपुर रीवा रीवा बिलासपुर कपिलधारा एक्सप्रेस

18277 / 18278 ऋषिकेश पूरी ऋषिकेश कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस

18241 / 18242 दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस

18236 / 18235 भोपाल बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस

18257 / 18258 चिरमिरी बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस

18253   18254 दुर्ग भोपाल  दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget