नाबालिक निकला हत्या का आरोपी 24 घण्टे में पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
पुष्पराजगढ़ थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत दिनांक 12 सितंबर 2022 को फरियादी मान सिंह मरावी पिता अवध सिंह उम्र 26 वर्ष निवाशी बाधामार् ने थाना राजेन्द्रग्राम आकर रिपोट दर्ज कराई की उसके पिता अवध सिंह मरावी उम्र 50 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति ने बीती दरम्यानी रात गाला रेत कर हत्या कर दी है जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल पर पहुच् कर सव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया राजेन्द्रग्राम थाना पुलिस ने हत्या के मामले में मर्ग की कायमी कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने हत्या के मामले में हर एंगल से और संदेहियों से पूछताछ में जुट गई पूछताछ के दौरान पुलिस को सूत्रों से एहम जानकारी हाथ लगी थाना राजेन्द्रग्राम में लगभग डेढ़ माह पहले म्रतक अवध सिंह के द्वारा धरमदास गांव में लछ्मण जाय् सवाल के घर चोरी की गई थी जिसमे पुलिस द्वारा म्रतक अवध सिंह को गिरफ्तार किया गया था चोरी के मामले में पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान अवध सिंह ने नाबालिक रोशन( परिवर्तित नाम) और अवध सिंह को जेल भेज दिया गया जेल जानेके बाद म्रतक अवध सिंह कुछ दिनों बाद है जमानत पर छूट गया जबकि नाबालिक बालक 40 दिन बाल सम्प्रेक्षण ग्रह रीवा में रहा जिस वजह से अवध सिंह बैर रखने लगा म्रतक अवध सिंह की हत्या के 3 दिन पूर्व ही नाबालिक जेल से छूट कर आया था जिसके बाद नाबालिग रंजिश रखने लगा था हत्या करने के फिराक में मौके की तलाश में था 11 सितंबर की दरम्यानी रात को अवध सिंह के घर जा कर धारदार हथियार से गले पर वॉर कर मौत के घाट उतार दिया थाना राजेन्द्रग्राम पुलिस् द्वारा महज २४ घंटे के अंदर की गयी हत्या का पर्दाफास करते हुए बालक के विरुद्ध धारा अपराध क्रमांक 357/322. धारा 302,201तहि कायम कर दिनांक 13 सितंबर 2022को उसके घर से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिशेख राजन् व एस डी ओ पी सोनाली गुप्ता के मार्ग दर्शन मे निरीक्षक नरेन्द्रपाल एव प्रवीण कुमार साहू, उप निरी. आर. डी. प्रजापति, प्र.आर राजेन्द्र यादव, प्र. आर. धीरेन्द्र प्रसाद, प्र. आर. वीरेन्द्र सिंह, प्र. आर. मनोज सिंह, प्र.आर. तिलक राज सिंह, आर छोटेलाल साहू, चालक आर. रामेश्वर खोड़े की अहम भूमिका रही।