क्षेत्रवासी व नगर विकास मंच 17 से करेंगी आंदोलन,अनशन कलेक्टर, जीएम के नाम सौपा ज्ञापन
अनूपपुर/जैतहरी
13 सितम्बर को जिलादण्डाधिकारी व रेल प्रशासन बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौपकर नगर विकास मंच जैतहरी व जैतहरी क्षेत्रवासियों द्वारा आगामी 17 सितंबर को बृहद आंदोलन एवं क्रमिक अनशन करने को मजबूर हो गई जो अनिश्चित काल तक रहेगा जैतहरी नगर विकास मंच व क्षेत्रवासियों के द्वारा जैतहरी रेल्वे स्टेशन के सामने फुट ओव्हरब्रिज के समीप आगामी 17 सितंबर को विशाल रेल रोको आंदोलन के लिए धरना प्रदर्शन को विवश है इस सम्बंध में कोरोना संक्रमण बीमारी का प्रकोप बढ़ने के कारण जैतहरी सहित अन्य मुख्य स्टेशनों में पूर्व की तरह ठहरने वाली ट्रेनों के परिचालन के बाद भी ठहराव नही किया जिसके कारण जैतहरी विकास मंच व क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले 24 अगस्त को बाजार बंद कर रेल प्रशासन के नाम जैतहरी रेल प्रबन्धक व जिलादण्डाधिकारी को लिखित ज्ञापन सौप कर पूर्व की तरह सभी ट्रेनों का ठहराव जैतहरी रेलवे स्टेशन में किये जाने की मांग किया जिसमें यह उल्लेख किया गया कि 15 दिवस के अंदर हमारी मांगो को पूरा नही किया जाता तो हमारे द्वारा क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल करने को विवश होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन व रेल प्रशासन की होगी।