नगरीय निकाय चुनाव में राजेश जैन, इकबाल हुसैन सहित 16 नामांकन हुए दाखिल
अनुपपुर/कोतमा
जिले के कोतमा बिजुरी बरगवां में चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 12 सितंबर जैसे-जैसे करीब आ रही है टिकट के दावेदारों की सरगर्मी तेज होती जा रही है । भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं से मिलने का सिलसिला सुबह से प्रारंभ होकर देर शाम तक चल रहा है । इस दौरान टिकट के दावेदार पार्टी से टिकट पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं । वहीं इस बार कोतमा नगर पालिका में आम आदमी पार्टी भी एक से 15 वार्डों में अपने प्रत्याशी खड़ा कर रही है । वही जिनको पार्टी से टिकट नहीं मिलेगा उनके बगावती तेवर भी देखने को मिलेंगे ।
*16 नामांकन जमा*
9 सितंबर को नगरी निकाय चुनाव में 16 प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी मायाराम कॉल के समक्ष पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया । जिनमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष इकबाल हुसैन बोहरा लाव लश्कर के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया वही समाजसेवी राजेश जैन ने भी अपना पर्चा दाखिल किया । 10 सितंबर से पितृपक्ष लग जाएगा जिसको देखते हुए अधिकतर लोगों ने 9 सितंबर को ही अपना पर्चा दाखिल कर दिया है ।
*नगर पालिका में एनओसी के बाद में राशि जमा*
पार्षद चुनाव लड़ने के लिए नगर पालिका में बकाया कर जमा करते हुए एनओसी लेना अनिवार्य किया गया है । कोतमा नगर पालिका में शुक्रवार तक 84 लोगों ने एनओसी ली है इसमें जलकर के साथ ही अन्य बकाया कर में 5 लाख 96 हजार रुपए जमा हुई है ।
*विद्युत विभाग की एनओसी*
पार्षद पद के चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों को विद्युत विभाग की भी एनओसी लेनी पड़ रही है अब तक 100 से ऊपर लोगों ने एनओसी प्राप्त करते हुए लगभग 1लाख 50 हजार की राशि जमा की है।