SECL में श्रमिक सदस्यता में BMS सबसे आगे एटक दूसरे व HMS पहुंचा तीसरे पायदान पर

SECL में श्रमिक सदस्यता में BMS सबसे आगे एटक दूसरे व HMS पहुंचा तीसरे पायदान पर


अनूपपुर/कोतमा

जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में श्रमिक सदस्यता सत्यापन 2 दिन 26/27 अगस्त 2022 को संपन्न हुआ जिसमें सभी यूनियन बीएमएस  एचएमएस एटक तथा इंटक शामिल रहे जिसमें अब तक भारतीय मजदूर संघ प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दूसरे स्थान पर एटक तथा तीसरे स्थान मे एचएमएस व चौथे स्थान पर इंटक रही।

बीएमएस मे खुशी की लहर - श्रमिक सदस्यता अभियान में बीएमएस कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर देखने को मिल रही है आज जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष भारतीय मजदूर संघ के श्रमिक कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी।

गौरतलब है की श्रमिक सदस्यता वेरिफिकेशन का यह 26 तथा 27 दिनांक का परिणाम है और जो कालरी कर्मचारी इस दौरान अनुपस्थित रहे हैं उनका 31 अगस्त को अंतिम वेरिफिकेशन होना अभी बाकी है 31 तारीख को अधिकारी घोषित होना अभी बाकी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget