ट्रेन स्टॉपेज के लिए फूटा गुस्सा दुकान बंदकर जताया विरोध, DRM व कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

ट्रेन स्टॉपेज के लिए फूटा गुस्सा दुकान बंदकर जताया विरोध, DRM व कलेक्टर को सौपा ज्ञापन


अनूपपुर/जैतहरी

पिछले दो वर्ष पूर्व 22 व 25 मार्च 2020 से कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी के फैलाव को रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे जनता कर्फ्यू लगा कर ट्रेनों व अन्य संसाधनो को पूर्ण रूप से बंद करवा दिया था जिसको स्पेशल ट्रेनों के नाम से पुनः संचालन किया गया लेकिन जैतहरी, वेंकटनगर, बेलगहना, करगीरोड़, नोरोज़ाबद, चंदिया सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों में पूर्व की ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा जिससे उन्हें अनूपपुर, पेंड्रारोड, उमरिया, शहडोल आदि रेलवे स्टेशनों से स्पेशल के नाम से संचालित हो रही ट्रेनों में यात्रा करना पड़ रहा इन सभी समस्याओं को देखते हुए नगर विकास मंच के सदस्यों व नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र की जनता के द्वारा शुक्रवार को नगर में सुबह 10 बजे से 12 बजे लगभग दो घण्टे तक अपनी अपनी दुकानें प्रतिष्ठान बंद कर नगर के गांधी चौक में एकत्र होकर अभी नही तो कभी नही का नारा लगाते हुए रेलवे स्टेशन जैतहरी में पहुच कर पूर्व में संचालित ट्रेनों को जैतहरी रेलवे स्टेशन में पुनः ठहराव को लेकर रेलवे स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम लिखित ज्ञापन सौप कर मांग किया वही नगर विकास मंच के सदस्यों द्वारा जिलादण्डाधिकारी अनूपपुर को भी जैतहरी रेलवे स्टेशन में पूर्व की तरह ठहरने वाली ट्रेनों का ठहराव किया जाने को लेकर लिखित ज्ञापन सौपा नगर विकास मंच व क्षेत्रवासियों द्वारा यह भी उल्लेख किया गया अगर पूर्व की तरह ट्रेनों का ठहराव जैतहरी रेलवे स्टेशन में यथाशीघ्र नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget