किरर घाट क्षतिग्रस्त होने के कारण अमरकंटक मार्ग पूरी तरह बंद
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
*अति वर्षा से किरण घाट मार्ग व रिटेनिंग वॉल भारी क्षतिग्रस्त होने से किरार घाट मार्ग को किया गया पूर्णत: प्रतिबंधित*
अनूपपुर
जिले में 20 अगस्त की रात्रि से लगातार हो रही बारिश की वजह से राजेंद्रग्राम- अमरकंटक मार्ग को जोड़ने वाले किरर घाट मार्ग तथा रिटेनिंग वाल अति वर्षा के कारण भारी क्षतिग्रस्त हो जाने तथा वर्षा के कारण भूस्खलन की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए एमपीआरडीसी के तकनीकी अधिकारियों के रिपोर्ट के आधार पर किरर घाट होकर राजेंद्रग्राम मार्ग में खतरा होने से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जन हानि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए किरर घाट मार्ग को आगामी आदेश तक के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित किए जाने के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के साथ ही मार्ग को दोनों ओर से एमपीआरडीसी द्वारा पूर्व से कराए गए बैरिकेटिग का भी कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं उन्होंने राजेंद्रग्राम - अमरकंटक की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में जैतहरी होकर बैहार घाट से राजेंद्रग्राम को जोड़ने वाले मार्ग का उपयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है