ब्यूटीशियन होंगी एकत्रित, परमानेंट हेयर एक्सटेंशन व दुल्हन मेकअप का होगा सेमिनार
अनूपपुर/कोतमा
अलका ब्यूटी पार्लर की संचालिका अलका लखीना के द्वारा अपने छोटे से शहर कोतमा में पहली बार सेमिनार का किया जायेगा आयोजन
उनका उद्देश है हमारी छोटी ब्यूटीशियनो को हम अपने शहर कोतमा में सेमिनार प्रोवाइड करवाएं ।
मेरा सभी ब्यूटीशियन और कोतमा की सभी महिलाओं जो सेल्फ मेकअप सीखना चाहती हैं उनसे निवेदन है कि हेयर गुरु अभिषेक और मेकअप आर्टिस्ट का यह सेमिनार जरूर अटेंड करे। इसमें उनका साथ देंगी उनकी टीम रिया, रुकी ,शहनाज, रिदा श्रेया अनन्या आराधना नम्रता, मानसी ,माही ,रानू, आरफा ,कशिश, अविष्का, लवी,आराधना, दीपाली पीहू पैराडाइज ,सरिता ,साक्षी, परफेक्ट,रीना रजक, बिजुरी से शीलू पार्लर संजीवनी, खूबसूरत: भालूमाड़ा से राखी जमुना से मुस्कान रिचा मनेंद्रगढ़ से काया जॉन, एकता अनूपपुर से ज्योति सोनी, दुर्गा राठौर ।